कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। मंगलवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली की वर्चुअल बैठक अपर मुख्य सचिव गृह उ0 प्र0 श्री अवनीश अवस्थी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
उक्त बैठक में कुशीनगर से जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम तथा पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल एन आई सी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम से जुड़े। बैठक दौरान उत्तरप्रदेश में मानवाधिकार के लंबित मामलों के संदर्भ में चर्चा हुई एवं उसके जल्द से जल्द निस्तारण हेतु निर्देश दिए गए। बैठक के क्रम में उत्तर प्रदेश में वर्तमान में कुल लंबित मामले तकरीबन 3000 के आसपास है। ए सी एस होम अवस्थी ने कुछ जनपद यथा पीलीभीत शाहजहांपुर और एटा के उच्च अधिकारियों से बात भी की जनपद कुशीनगर में मानवाधिकार के कुल लंबित मामले20 हैं जिसमें से 7 निस्तारित हो चुके हैं। जिलाधिकारी ने इस संदर्भ में कुशीनगर के लंबित पड़े मामलों को जल्द से जल्द निस्तारित करने का निर्देश सम्बन्धित को दिया। प्रदेश में लंबित मामलों में ज्यादातर मामले जुडिशल मजिस्ट्रेट इंक्वायरी तथा कारागार विभाग के हैं। इन मामलों को जल्द से जल्द निस्तारित करने का निर्देश बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह द्वारा लिया गया।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…