कुशीनगर। बुधवार को महापरिनिर्वाण स्थल कुशीनगर में 9 वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी कुशीनगर रमेश रंजन और पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा योगाभ्यास किया गया एवं योग दिवस को एक उत्सव के रूप में मनाया गया तथा जनपद के लोगों के द्वारा भी इस योगाभ्यास में भी बढ़-चढ के हिस्सा लिया गया ।
योग द्वारा न सिर्फ बीमारियों का उपचार किया जाता है, परंतु इसे अपनाकर कई शारीरिक और मानसिक कमियों को भी दूर किया जा सकता है, स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से योग को जीवन में अपनाना जरूरी है, तन और मन दोनों को सेहतमंद बनाए रखने के लिए नियमित रूप से दिनचर्या में योगासनों को शामिल करके लाभ प्राप्त किया जा सकता है। योग चिंता से मुक्ति, अपार शांति, शरीर की प्रतिरोधक क्षमता में सुधार, सही समय पर सही निर्णय लेनी की क्षमता, विभिन्न बीमारियों से छुटकारा, ऊर्जा में वृद्धि करता है। इसीलिए हम सभी को योग करना चाहिए।इस अवसर पर सांसद विजय कुमार दुबे एवं विधायक कसया पी0एन0 पाठक, जिलाध्यक्ष प्रेमचन्द्र मिश्रा तथा जनपद के समस्त विभागो के उच्चाधिकारीगण उपस्थित रहे।नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन जनपद के विभिन्न ब्लॉक, ग्राम, व तहसीलों पर संपन्न हुआ। इस क्रम में मुख्य कार्यक्रम महापरिनिर्वाण मंदिर परिसर कुशीनगर में आयोजित हुआ।उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि माननीय सांसद कुशीनगर विजय कुमार दुबे शामिल हुए। विशिष्ट अतिथि के तौर पर विधायक कुशीनगर पी एन पाठक, विधायक हाटा मोहन वर्मा की भी उपस्थिति रही। जिलाधिकारी रमेश रंजन व पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल आज अहले सुबह से ही कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे।
जनपद में आज सुबह से ही बारिश के बादल छाए हुए थे व जनपद में योगा कार्यक्रम का शुभारंभ बारिश के स्वागत से हुआ। इस अवसर पर स्कूली बच्चों के द्वारा योगाभ्यास व सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति द्वारा मनमोहक दृश्य देखने को मिला।इस अवसर पर माननीय सांसद कुशीनगर ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि योग हमारी प्राचीन सभ्यता और संस्कृति का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि आदिकाल से ऋषि मुनियों ने योग के महत्व को बताने का प्रयास किया था। जब हम इस परंपरा से हटने लगे तो शरीर बीमार पड़ने लगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की प्रशंसा करते हुए बताया कि उनके द्वारा आज से 09 वर्ष पूर्व यूएन में इसे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का दर्जा दिलवाया गया। उन्होंने कहा कि देश को अग्रणी रखना है समाज को स्वस्थ रखना है तो प्राचीन परंपरा योग की तरफ जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जब समाज स्वस्थ होगा तभी देश मजबूत होगा, मजबूत सामाज एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण कर सकता है। जनपद कुशीनगर में प्रस्तावित कृषि विश्वविद्यालय, अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, मेडिकल कॉलेज और फ्लाईओवर की सुविधाओं की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के विकास की गणना बिना कुशीनगर का नाम लिए पूरी नहीं की जा सकती है।
इस अवसर पर विधायक कुशीनगर पी एन पाठक द्वारा सभी लोगों का स्वागत करते हुए योग का महत्व बताया गया और कहा गया कि यदि स्वस्थ रहना है तो योग करना आवश्यक है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद अर्पित करते हुए कहा गया कि योग मूल संस्कृति है, खोज है । शरीर को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रखना है तो योग आवश्यक है।पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने कहा कि स्वस्थ रहें, सुखी रहें और स्वस्थ रहने के लिए योग काफी महत्वपूर्ण है।योग दिवस के अवसर पर कुछ छात्र छात्राओं को सांसद व जनप्रतिनिधिगणो द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। इस क्रम में योग प्रशिक्षक शिवम कुमार को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया,अंत में मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी द्वारा सभी उपस्थित गणमान्य का धन्यवाद व आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कसया रत्निका श्रीवास्तव, ईओ प्रेमशंकर गुप्ता, क्षेत्राधिकारी कसया कुंदन कुमार सिंह, नगर पालिका परिषद कुशीनगर की अध्यक्ष किरण जायसवाल, जनप्रतिनिधि राकेश जयसवाल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ राम जियावन मौर्य व सभी जनपद स्तरीय अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण व जनपद के दूर-दूर के हिस्से से आए स्कूली बच्चे भी शामिल हुए।
योगाभ्यास के महत्व को बताते हुए पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने कहा कि योग हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाकर जीवन में नई ऊर्जा का संचार करता है। योगासन शरीर को शक्तिशाली एवं लचीला बनाए रखता है। साथ ही तनाव से भी मुक्ति दिलाता है, जो हमारी दैनिक जीवन के लिए आवश्यक है। इससे कई बीमारियों से मुक्ति मिलती है.
कुशीनगर। जनपद में गोतस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत तुर्कपट्टी…
पड़रौना,कुशीनगर। जनपद में पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को सीएमओ डॉ चंद्रप्रकाश द्वारा राजकीय…
कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र अंतर्गत दाहूगंज बाजार स्थित चकला फील्ड, कुशीनगर में…
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…