Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Apr 13, 2023 | 5:47 PM
533
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। जिला विकास अधिकारी कल्पना मिश्रा ने बताया कि निदेशक सोशल आडिट निदेशालय, ग्राम्य विकास विभाग, उ०प्र0 द्वारा बी०आर०पी० पैनल हेतु आवेदन पत्र प्राप्त करने का दिनांक 01-03-2023 निर्धारित किया गया था। जिसके क्रम में प्राप्त आवेदन पत्रों के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार दिनांक 15-04-2023 को दोपहर 12:00 बजे से कलक्ट्रेट सभागार में होना सुनिश्चित किया गया था।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन, 2023 हेतु आदर्श आचार संहिता जनपद में लागू है, के अनुसार जनपद में 04.05.2023 को मतदान तथा 13.05.2023 को मतगणना का कार्य सम्पादित किया जाना है, ऐसी परिस्थिति में जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में दिनांक 15.04.2023 को बी०आर०पी० साक्षात्कार कार्यक्रम को तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेश तक के लिए स्थगित किया जाता है। आदर्श आचार संहिता समाप्त होने के पश्चात जिलाधिकारी महोदय से पुनः साक्षात्कार हेतु नियत तिथि प्राप्त होने के पश्चात सभी अभ्यर्थियों को अलग से सूचित किया जायेगा।
उपरोक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
Topics: पड़रौना