Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Apr 29, 2022 | 6:13 PM
933
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। मुख्य विकास अधिकारी अनुज मलिक ने बताया कि निदेशक सोशल ऑडिट निदेशालय ग्राम्य विकास विभाग द्वारा मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रा0) तथा शासन द्वारा निर्दिष्ट अन्य के अंतर्गत कराए गए कार्यों के सोशल ऑडिट हेतु सोशल ऑडिट टीम के गठन हेतु निर्देशित किया गया है। सोशल ऑडिट टीम के गठन हेतु प्राप्त आवेदनों के साक्षात्कार किए जाने हेतु जिलाधिकारी महोदय द्वारा चयन समिति का गठन किया गया है। उक्त चयन समिति के अध्यक्ष श्रीमती रत्निका श्रीवास्तव उप जिलाधिकारी कुशीनगर, सदस्य अरविंद कुमार सिंह प्रवक्ता उदित नारायण इंटर कॉलेज पडरौना, सदस्य सचिव जिला सोशल ऑडिट कोऑर्डिनेटर होंगें।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि सोशल ऑडिट टीम के चयन हेतु जनपद के समस्त विकास खंडों के आवेदकों का साक्षात्कार दिनांक 30 अप्रैल 2022 को प्रातः 10:00 से कार्य समाप्ति तक निर्धारित किया गया है।
Topics: पड़रौना सरकारी योजना