Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Aug 4, 2021 | 9:19 PM
581
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। आज के दौर में स्वस्थ्य रहना हम सबके लिये एक चुनौती है। अगर हम स्वस्थ्य है,तो हमारे जीवन मे चारो तरफ -उजाले ही उजाले है,इसके लिये हमें स्वच्छ जलवायु की आवश्यकता होती है। जल ही जीवन है, तो हमे शुद्ध स्वच्छ जल ही पीना चाहिये।
उक्त बिचार बुधवार को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर, सचिन्द्र पटेल द्वारा थाना कोतवाली पड़रौना परिसर में पुलिस कर्मियों के बेहतर स्वाथ्य के दृष्टिगत जनसहयोग से नवनिर्मित आर0ओ0 प्लांट का उद्घाटन करते हुये ब्यक्त किया गया।पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिसअधिकारियों,कर्मचारियों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराये जाने के उपलक्ष्य में सभी जन सहयोगियों का प्रति आभार व्यक्त किया गया,जिन्होंने इस पुनीत का एक हिस्सेदारी निभाई।
इसअवसर पर कोतवाली पड़रौना क्षेत्र के सम्मानित डा0 संजीव श्रीवास्तव, डा0 अरुण श्रीवास्तव, डा0 राजीव मिश्रा, डा0 पी0एन0 राय, डा0 विनीत जायसवाल, डा0 मनोज यादव, श्री पंकज कुमार चौबे, श्री सुबाष गौतम, श्री मोतीलाल मास्टर, अकबर अली के साथ *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पड़रौना अनुज कुमार सिंह मय थाने के अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहें।
Topics: कुशीनगर पुलिस पड़रौना