Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Apr 25, 2022 | 2:45 PM
1953
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। कलयुग का अभी प्रथम चरण ही है,लेकिन प्रथम चरण का असर ऐसा है,तो बाकी का असर कैसा होगा,यह आगे दिखने -सुनने को अवश्य मिलेगा। ऐसा ही मामला इस जनपद के सीओ सर्किल तमकुहीराज से सामने आया है। एक कलयुगी पुत्र ने धन के लालच में अपने मित्र के साथ मिल कर पिता को मौत की घाट उतार दिया है। लेकिन उसकी चालाकी चली नही औऱ वह पुलिस के हत्थे दबोच लिया गया।
बता दे, पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज फूलचन्द के नेतृत्व में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बीते रविवार को थाना पटहेरवा, तरयासुजान व विशुनपुरा की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 132/2022 धारा 364, 120बी, 302, 201 भादवि थाना पटहेरवा से संबन्धित अभियुक्तगण अमित पटेल पुत्र शंकर पटेल निवासी खानसामा टोला तमुकहीराज थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर, प्रदीप यादव पुत्र रमेसर उर्फ रमेश यादव साकिन सुल्तानपुर थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर को बघौच मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त अमित पटेल द्वारा बताया गया कि मेरे पिताजी मुझे अपने चल-अचल सम्पत्ति से बेदखल करना चाहते थे तथा अपनी सम्पत्ति किसी और को देना चाहते थे और मुझे मेरी पत्नी से जबरजस्ती तलाक दिलवा रहे थे इन्हीं बातों को लेकर मेरे मन में गुस्सा था और मैं अपने मित्र प्रदीप यादव को 5 कठ्ठा जमीन देने को कहकर हत्या में सहयोग लिया। मेरे पिता श्री शंकर पटेल दिनांक 21.04.2022 को मेरे मित्र प्रदीप यादव के घर तलाक का मुकदमा देखने के लिये मुझे लेने आये थे। यहीं से हम दोनों ने हत्या की योजना बनाकर अपने पिता शंकर पटेल को अपनी मोटर साईकिल पर बीच में बैठाकर ले गये तथा मधुरिया पुल के पास कुकुत्था नदी के पास शमसान घाट से आगे सुनसान जगह व जँगल झाड़ी में ले जाकर गमछे से मुँह दबाया तथा सल्फाश को घोलकर पिला दिया जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी और हम लोग शव को धुनवलिया नहर के पास छुपा दिये थे। अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी का विवरणः अभियुक्तगणों के कब्जे से एक अदद मोबाइल आइटेल कम्पनी, मृतक का एक जोड़ी सैंडिल, मृतक का काले रंग का एक अदद चश्मा, मृतक का एक अदद पाकेट डायरी, मृतक का एक अदद रूमाल चेकदार, एक अदद मोबाइल सैमसंग कम्पनी रंग काला, एक अदद गमछा व कागज के पुडिया मे सल्फास पाउडर आला कत्ल व जामा तलाशी से कुल 500 रूपये।
गिरफ्तार करने वाली टीमः प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह,उ0नि0 सुभाष चन्द ,उ0नि0 आलोक यादव,उ0नि0 सुशील चौरसिया,का0 मुन्द्रिक,का0 उमाशंकर ,हे0का0 लक्ष्मण सिंह ,का दीपक सिंह थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर प्रभारी निरीक्षक कपिलदेव चौधरी थाना तरया सुजान ,उ0नि0 विपिन सिंह, हे0का0 राधेश्याम सिंह , का0 अखण्ड प्रताप ,व0 उ0नि0 राजप्रकाश सिंह , उ0नि0 दिग्विजय सिंह ,का0 राघवेन्द्र सिंह , का0 सतेन्द्र कुशवाहा , प्र0 नि0 नरेन्द्र प्रताप राय ,व0 उ0नि0 नन्दा प्रसाद ,उ0नि0 लालबहादुर शर्मा,हे0का0 रामचन्द्र यादव , का0 श्रीकृष्ण मौर्य ,का0 राजकुमार राय थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर ।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तरयासुजान पटहेरवा