Reported By: Farendra Pandey
Published on: Aug 17, 2021 | 9:29 PM
523
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। मंगलवार को कोविड नियमित समीक्षा बैठक जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने की।
कोविड की बैठक में जिलाधिकारी का इस बात पर जोर था कि तीसरी लहर के संकट को देखते हुए ऑक्सीजन पाइप लाइन तथा ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना शिघ्राति शीघ्र हो सके। इस सन्दर्भ में आज फिर उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट,पाइप लाइन की कार्य प्रगति पर संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट ली। तथा यह भी कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही नहीं होनी चाहिए। आज फिर जनपद में कोविड के शून्य मामले सामने आए। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया की किसी भी प्रकार का फर्जीवाड़ा नहीं होना चाहिए, पोर्टल को नियमित तौर पर चेक किया जाए और पोर्टल में सही सूचनाएं ही भरी जाए तथा समय से सारी सूचना पोर्टल में अपडेट की जानी चाहिए। इस क्रम में सेंपलिंग की कार्य प्रगति की भी समीक्षा उन्होनें की। टीकाकरण , ए0 ई0 एस0/ जे0 ई0 इन सब मुद्दों पर समीक्षा की गई । जनपद में टीकाकरण की स्थिति में सुधार हुआ है लोगों के बीच जागरूकता भी बढ़ी है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुज मलिक,अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेश पटारिया एवं स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।


Topics: पड़रौना