Reported By: न्यूज अड्डा कसया
Published on: Feb 29, 2024 | 5:22 PM
649
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश को बाल श्रम से मुक्त बनाने की कार्य योजना के अंतर्गत श्रम आयुक्त उत्तर प्रदेश द्वारा प्राप्त निर्देश के क्रम में गुरुवार को श्रम विभाग व पुलिस विभाग की सयुक्त टीम द्वारा पड़रौना में बाल किशोर श्रम चिन्हांकन अभियान चलाया गया चिन्हांकन में ईट भठ्ठा ऑटो मोबाइल वर्क शॉप व दुकान पर कार्य करते पाए गए 07 बाल किशोर श्रमिक चिन्हित अवमुक्त कराए गए जिनसे कार्य लेने आँवले सेवायोजक के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कार्यवाही किया गया उपस्थित जन समुदाय को बाल श्रम न कराने के सम्बंध में जागरूक किया गया.
इस अभियान में श्रम प्रवर्तन अधिकारी पड़रौना अलंकृता उपाध्याय प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह अनुराधा सिंह शशि शेखर मिश्र पंकज सिंह उपस्थित रहे
Topics: अड्डा ब्रेकिंग पड़रौना