Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: May 9, 2022 | 6:20 PM
563
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। परियोजना अधिकारी जिला नगरीय विकास अभिकरण वेद प्रकाश यादव ने बताया कि दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के घटक स्वरोजगार कार्यक्रम के तहत नगर पालिका परिषद पडरौना जनपद कुशीनगर के अंतर्गत व्यक्तिगत ऋण धनराशि ₹02 लाख एवं तीन से पांच व्यक्तियों हेतु समूह ऋण ( ग्रुप लोन) अधिकतम धनराशि ₹ 10 लाख तक ब्याज सब्सिडी युक्त ऋण हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। इच्छुक व्यक्ति कार्यालय से आवेदन पत्र नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 20 मई 2022 है।
इस सन्दर्भ में मिशन प्रबंधक राजदीप यादव ने बताया कि जिन लाभार्थियों के ऋण बैंकों से स्वीकृत होगा उन्हें ब्याज सब्सिडी के रूप में 07% से अधिक लगने वाले ब्याज को सब्सिडी के रूप में “पैसा पोर्टल” के माध्यम से सीधे लाभार्थियों के खाते में दी जाएगी। लाभार्थी आवेदन के साथ आधार कार्ड, बैंक पासबुक, आय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड की फोटोकॉपी, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, दो फोटो, व्यवसाय से संबंधित दस्तावेज, संबंधित व्यवसाय में यदि कोई प्रशिक्षण प्राप्त किया हो प्रमाण पत्र की छाया प्रति के साथ संलग्न कर आवेदन पत्र डूडा कार्यालय कुशीनगर में जमा करें।
Topics: पड़रौना सरकारी योजना