Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Nov 8, 2022 | 8:18 PM
1261
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हेतिमपुर/कसया। पूर्वाचल महोत्सव के तहत कुशीनगर महोत्सव के आयोजन के क्रम में बौद्धों की गंगा हिरणावति नदी के करुणा सागर तट पर गंगा आरती, नदी पूजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम संम्पन्न हुआ। इस अवसर पर 51 सौ दीपों से करुणा सागर घाट जगमगा उठा ।
जय माँ गंगा सेवा समिति अस्सी घाट बनारस से आये आचार्य गण पंडित शुभम पाठक, रितेश पाण्डेय, दिव्यांशु, विशाल, विश्वजीत, अजय, हरभजन, बलवंत ने विधिवत पूजन अर्चन कराया और मां गंगा की आरती उतारी। आरती में विधायक पीएन पाठक आयोजक समिति अध्यक्ष विनय कुमार राय, डॉ. सीपी गुप्ता , महेंद्र भंते , कृष्ण कुमार, राकेश जायसवाल, रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ एम एच खान, सचिव वाहिद अली , उपाध्यक्ष साहिल अहमद, डॉ एस के सिंह , राजन त्रिपाठी, प्रियेश त्रिपाठी, राजन तिवारी, वीरेंद्र तिवारी सहित जन प्रतिनिधियों, गणमान्यजन, भिक्षुओं ने भाग लिया और दीप प्रज्वलित किया। इस अवसर पर अशोक पांडेय, धीरज राव, आकाश, पूजा तिवारी, यथार्त श्रीवास्तव, नंदिता श्रीवास्तव, नृत्य में रिया , शिवांगी, सौम्य पांडेय, अदिति जायसवाल, शांभवी मिश्रा, साक्षी जायसवाल आदि कलाकारों ने मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
संयुक्त संचालन राधेश्याम, दिनेश तिवारी और अध्यक्षता डॉ सीपी गुप्ता ने किया। बताया गया कि यह दीप बाराबंकी से आए मधु का दीप है यह उन महिलाओ द्वारा बनाया गया है जो पहले शराब बनाती थी। यह दीपक 2 से ढाई घंटा जलता है। इस अवसर पर विजय कृष्ण दिवेदी, राजीव जायसवाल लक्ष्य, अनिल जायसवाल, दिनेश कुमार यादव, आदिल खान, सदरे आलम, सुरेश गुप्ता, साधु बैजनाथ, धीरज राव , उमेश चंद्र जायसवाल कुन्नु सहित गणमान्यजन उपस्थित रहे ।