Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 13, 2021 | 7:26 PM
549
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। यूपी बोर्ड की तरफ अंक सुधार की परीक्षा के लिए समय सारणी घोषित कर दी गई है। इस परीक्षा में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के कुल 845 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिए जिले में कुल सात परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए विभाग की तरफ से तैयारी शुरू कर दी गई है।
कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार हाईस्कूल और इंटर के परीक्षार्थियों को बिना परीक्षा के ही उत्तीर्ण कर दिया गया था। इसके बाद परीक्षार्थियों को पूर्व कक्षाओं और इस वर्ष की छमाही की परीक्षा में मिले अंक के आधार पर अंक देकर उन्हें उत्तीर्ण किया गया था। बोर्ड की तरफ से मिले अंक से असंतोष होने पर विद्यार्थियों को अंक सुधार की परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया था। इसके आधार पर जो विद्यार्थी बोर्ड की तरफ से मिले अंक से संतुष्ट नहीं थे, उनसे आवेदन मांगे गए थे। विद्यार्थियों से अंक सुधार के लिए मिले आवेदनों को स्वीकार करते हुए उन्हें बोर्ड की तरफ से अंक सुधार की परीक्षा में बैठने का मौका दिया गया है।
डीआईओएस मनमोहन शर्मा ने बताया कि अंक सुधार की परीक्षा के लिए हाईस्कूल और इंटर के कुल 845 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं। इनकी परीक्षा 18 सितंबर से छह अक्तूबर तक दो पालियों में परीक्षा कराई जाएगी। इस परीक्षा को संपन्न कराने के लिए राजकीय कन्या इंटर कॉलेज पडरौना, बुद्घ इंटर कॉलेज कुशीनगर, लोकमान्य इंटर कॉलेज सेवरही, पावानगर महावीर इंटर कॉलेज फाजिलनगर, श्री गांधी इंटर कॉलेज खड्डा, श्री गंगावक्श कनोडिया इंटर कॉलेज कप्तानगंज और नेहरू इंटर कॉलेज मंशाछापर समेत कुल सात परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस परीक्षा को संपन्न कराने के लिए विभाग की तरफ से तैयारी शुरू कर दी गई है।
Topics: पड़रौना