Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Nov 29, 2021 | 2:39 PM
502
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। स्थानीय थाना कसया नगर के गाँधी चौक स्थित विकासखंड कार्यालय के समीप गोरखपुर दिशा से आ रही ट्रक मे पीछे से मारुती कार ने ठोंकर मार दी, जिससे मारुती का अगला हिस्सा पूरी तरह से ट्रक के पिछले हिस्से मे घुस गया, जिसे देखकर वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया और मौके पर काफ़ी भीड़ जमा हो गयीl मौके पर जुटी भीड़ ने मारुती चालक को सकुशल बाहर निकाला lइस दुर्घटना मे किसी प्रकार की कोई हताहत नहीं हुई l
मौके पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने कार और ट्रक को अपने कस्टडी मे लेकर जरूरी कार्रवाही व पूछ ताछ मे लगी रही l मारुती कार बिल्कुल नई थी, जिसपर नंबर अंकित नहीं था l
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कसया कुशीनगर पुलिस