Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 22, 2022 | 8:19 PM
395
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हेतिमपुर/कसया । शुक्रवार के दिन 21 अक्टूबर को एस बी डी पब्लिक स्कूल हेतिमपुर में बच्चो का निःशुल्क जांच कैम्प का आयोजन राम कैलाश सिंह सेवा समिति के तत्वावधान में किया गया था । कैम्प में कुल 280 बच्चो का ब्लड ग्रुप, हीमोग्लोबिन की जांच एवम डॉ अरुण सिंह (MBBBS पीडियाट्रिक) के द्वारा 143 बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया । स्कूल के प्राचार्य माननीय निखिल सिंह ने सभी बच्चो के गार्जियन को भी यह सुविधा उपलब्ध कराया । स्कूल के प्राचार्य ने संस्था का आभार व्यक्त करते हुए हर 4 महीने पर ऐसे स्वास्थय परीक्षण के लिए भी आग्रह किया ।
इस कैंप में संस्था के सदस्य प्रमोद सिंह , मनीषा यादव , जितेंद्र शर्मा पैथालॉजी , अध्यापिका अंजनी गुप्ता , सोनाली जायसवाल , प्रीति , अमृता गुप्ता , अध्यापक चंदन , मैनुद्दीन , दिलीप एवम सभी विद्यालय परिवार के सदस्य शामिल रहे ।