कुशीनगर । जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं जनपद में संचालित निजी ईकाइयां के संचालको हेतु प्रसव एवं उससे संबंधित डाटा एच एम आई एस एवं अन्य माध्यमों से सही समय पर उपलब्ध कराने की कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत सभागार में संपन्न किया गया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहां की संस्थागत प्रसव के संबंध में निजी/ प्राइवेट अस्पतालों द्वारा अधिकांश डाटा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है जो खेद का विषय है।उन्होंने डाटा उपलब्ध न कराने वाले अस्पतालों का एक-एक करके नाम भी बताया साथ ही उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि इस कार्य मे सहयोग करें अन्यथा की स्थिति में अस्पताल को बंद करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने अल्ट्रासाउंड केंद्रों के सम्बन्ध में कहा कि महज कुछ धन की लालच में अनैतिक कार्य करने वाले बख्से नही जाएंगे,। उन्होंने कहा कि अपने स्तर से देख लें हो सकता है कि आप सभी से छुप कर आप ही के लोग ये कार्य करते हों। उन्होंने बिना रजिस्टर्ड अस्पतालों के सम्बन्ध में सभी से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि आप के अगल बगल में ही हैं, कृपया लीगल तरीके से अस्पतालों का संचालन करें, इस सम्बन्ध मे उन्होंने सीएमओ को निर्देशित किया कि रजिस्ट्रेशन हेतु जितने भी आवेदन लंबित हैं उनका निस्तारण 15 दिवस के अंदर करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने सभी को आश्वस्त भी किया कि वैध और सही कागजात होंगे तो रजिस्ट्रेशन अवश्य होगा।
जिलाधिकारी ने सभी अस्पताल संचालकों से उनकी समस्याओं को भी जाना व निस्तारण हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि यदि किसी को किसी प्रकार की कोई समस्या आती है तो जनता दर्शन में पूर्वान्ह 10.00बजे से 12.00 बजे के बीच कार्यालय में मिल सकते हैं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, मुख्य चिकित्साधिकारी सुरेश पटारिया, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी सहित अस्पतालों के संचालक/ चिकित्सक आदि उपस्थित रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…