Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Mar 17, 2023 | 6:49 PM
516
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।बैठक दौरान सहायक निदेशक मत्स्य ने बताया कि मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत 140 आवेदन किया गया जिसमें 2 योजनाएं सुधारे गए ग्राम सभा एवं अन्य पट्टे के तालाबों में मत्स्य बीज बैंक की स्थापना हेतु कुल 12 लाभार्थी चयनित किए गए हैं सुधारे गए ग्राम सभा एवं अन्य पट्टे के तालाबों में मत्स्य पालन हेतु प्रथम वर्ष निवेश हेतु 128 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसमें 1 अपात्र है शेष की स्वीकृति बैठक दौरान प्रदान की गई। बैठक दौरान बताया गया कि जिलाधिकारी द्वारा गत बैठक में दिए गये निर्देश के क्रम में कुल 140 आवेदनों का तहसील स्तर से निरीक्षण/परीक्षण करा लिया गयाहै।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी देवीदयाल वर्मा , सहायक निदेशक मत्स्य सहित अन्य सभी सम्बन्धित गण उपस्थित रहे।
Topics: पड़रौना