Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 6, 2021 | 2:15 PM
726
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पडरौना/कुशीनगर (न्यूज़ अड्डा)।बालू के तस्करों के लिए नहरों से सिल्ट को निकाल कर बालू के नाम पर बेचना कोई नई बात नही है लेकिन अब इन खनन माफिया का मनोबल इतना बढ़ गया है कि नहर के किनारे को ही खोदने लगे हैं।एक बार फिर बालू का बैध खनन बन्द होते ही खनन माफियाओं ने नहरों के किनारे पड़े सिल्ट और नहरों में से सिल्ट निकाल कर बालू के नाम पर बेचना शुरू कर दिया है और स्थानीय प्रशासन बेखबर है।
क्षेत्र से होकर गुजरने वाली गण्डक नहर के किनारे से सिल्ट और खजुरिया शाखा की सिल्ट सफाई के दौरान नहर से निकाले गए सिल्ट को नहर की पटरी पर रखा गया है।जिसको खनन माफिया ट्रकों और ट्रालियों में भरकर मनमाने दामों पर बेच रहे हैं।खजुरिया शाखा नहर में इस समय पानी नही है।जिसका फायदा उठाते हुए खनन माफिया नहर के किनारे(बेड) को ही खोदने में लगे हैं।पटरी को खोदने से जहां एक तरफ राजस्व की हानि हो रही है तो दूसरी ओर नहर के किनारे कमजोर हो रहे हैं जो किसी न किसी दिन टूटकर किसानों के बीच भयंकर तबाही मचाएंगे।पिछले साल बालू की किल्लत के दौरान बालू माफियाओं ने रात के अंधेरे में ट्रकों से भरकर सिल्ट बाहर भेजकर मोटी कमाई की थी।जिसमें अन्त समय में कुछ कार्रवाई भी नेबुआ नौरंगिया पुलिस द्वारा की गई थी जिसमें जे सी बी व ट्रकों को नहर के किनारे से पकड़ कर थाने ले आयी थी।इन सब मे पुलिस के साथ कुछ सफेद पोशों का भी संरक्षण था।एक बार फिर बालू का खनन बन्द होने के साथ ही इनका कारोबार शुरू हो गया है।इस बार रात के अंधेरे के बजाय दिन के उजाले में ही ट्रालियों पर सिल्ट लोड करके बालू के नाम पर मुहमांगी कीमत में बेचा जा रहा है।खनन माफिया स्थानीय कुछ मनबढ़ों को साथ मिलाकर बेखौफ होकर खनन करते हैं।इन मनबढ़ युवाओं द्वारा किसी भी तरह की स्थानीय बिरोध को दबा दिया जाता है।कुछ राजनीतिक लोगों और सुरक्षा व्यवस्था के जिम्मेदार लोगों का संरक्षण कहे या बेपरवाही इन खनन माफियाओं का मनोबल आसमान पर है।इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी पड़रौना कल्पना जायसवाल ने बताया कि अबैध खनन की सूचना मिली है।दिखवाया जा रहा है।खनन माफिया के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग नेबुआ नोरंगिया पड़रौना