News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर: चोरी की तीन मोटरसाईकिल के साथ चार गिरफ्तार

Surendra nath Dwivedi

Reported By:
Published on: Oct 27, 2021 | 6:28 PM
913 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर: चोरी की तीन मोटरसाईकिल के साथ चार गिरफ्तार
News Addaa WhatsApp Group Link

कुशीनगर (न्यूज अड्डा) । तरयासुजान पुलिस ने चोरी के तीन मोटरसाइकिल के साथ चार अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है। जिन्हें आज जेल भेज दिया गया।

आज की हॉट खबर- फरारी खत्म! गैंगस्टर एक्ट का 25 हजार का इनामी अपराधी...

मिली सूचना के मुताबिक पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोक थाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज फूलचंद के नेतृत्व में थाना तरया सुजान पुलिस द्वारा चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन अदद चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पकड़े गये अभियुक्तो के कब्जे से वाहन सं0 UP 42 AN 6911 चेचिस नं0 ME3U3S5C2JD156066 महरूम रंग की रायल इनफिल्ड क्लासिक 350 बुलेट ,मो0सा0 वाहन सं0 UP 57 A 1142 व चेचिस नं0 MB LHA R077 JHE 37453 हीरो स्पेन्डर प्लस,वाहन सं0 BR 05 L 9477 चेचिस नं0 MB LJA 5 EKD 9J26359 हीरो सुपर स्पेलन्डर बरामद हुई है इनकी पहचान गुलाब हसन पुत्र मजीबुल्लाह अंसारी उम्र 26 वर्ष सा0 लतवा मुरलीधर थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर,शोएब अंसारी पुत्र असगर अंसारी उम्र 25 वर्ष सा0 कुचया पिपरा थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर,रावाहिद अली पुत्र इस्लाम राइन सा0 गुदरी मोहल्ला तमकुहीराज थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर उम्र 23 वर्ष ,बलजीत गिरी पुत्र श्रीराम चन्द्र गिरी सा0 भेलया चंदरौता थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर के रूप में हुआ है।जिन्हें आज जेल भेज दिया गया।

Topics: कुशीनगर पुलिस तरयासुजान

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking