News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर: 70 लाख के चोरी के छः गाड़ियों के साथ तीन शातिर चोर गिरफ्तार

Surendra nath Dwivedi

Reported By:
Published on: Jan 23, 2023 | 6:32 PM
1221 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर: 70 लाख के चोरी के छः गाड़ियों के साथ तीन शातिर चोर गिरफ्तार
News Addaa WhatsApp Group Link
  • एसपी ने पुलिस टीम को पचीस हजार रूपये का दिया इनाम

कुशीनगर। “धाकड़ धवल” की कुशीनगर पुलिस पशु तस्करो के हौसले पस्त करने के बाद अब उनके निशाने पर वाहन चोर है तभी तो लगातार हो रही कार्रवाहियों में पुलिस वाहन चोर गिरोह के कमर तोड़ने में लगी हुई है ताजा मामला सोमवार का है जब वाहन चोरी के मामलों को लेकर कुशीनगर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए 03 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी लगभग 70 लाख रुपये के वाहन बरामद किए हैं. आपको बता दे एसपी ने सफलता दिलाने वाले टीम को पचीस हजार रूपये इनाम देने का घोषणा किया है

आज की हॉट खबर- सम्पूर्ण समाधान दिवस मे आए 23 मामले मौके पर मात्र...

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर उमेश चन्द्र भट्ट के नेतृत्व में अपराध एंव अपराधरियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को प्र0नि0 थाना कोतवाली पड़रौना टीम व प्र0नि0 थाना खड्डा मय टीम व प्रभारी स्वाट व सर्विलांस की सुंयक्त टीम द्वारा खिरकिया तिराहे व त्रिलोकपुर खुर्द बिहार सीमा के पास से तीन अभियुक्तों लालबाबू यादव उर्फ सुल्तान पुत्र बीरू यादव निवासी गौरी श्रीराम टोला बैदोली थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर, हरेश उर्फ हरीश यादव पुत्र जयनरायन निवासी रामपुर बरहन थाना बरवापट्टी जनपद कुशीनगर, हरिहर गुप्ता पुत्र स्व0 विश्वनाथ गुप्ता निवासी पकडियार पूरब पट्टी थाना सेवरही जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया।

आपको बता दे इनकी निशादेही पर चोरी की छः अदद चार पहिया वाहन व एक अदद मोटरसाईकिल की बरामदगी की गयी। बरामद सुदा वाहने में से-ब्रेजा कार जिसपर फर्जी नम्बर नम्बर प्लेट पर रजि0 नं0 BR 33 AS 5075 थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर व बोलेरो गाडी फर्जी नम्बर प्लेट रजि0 नं0 BR 01 PE 3457 थाना को0 पडरौना कुशीनगर से चोरी गयी थी। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तगण अर्न्तजनपदीय/अन्तर्राज्यीय स्तर पर मोटरसाईकिल/ चार पहिया वाहन चोरी के अपराध कारित करते है।

आपराधिक इतिहासः-

1-मु0अ0सं0 84/23 धारा 41/411/413/414/467/468 भादवि थाना कोतवाली पड़रौना कुशीनगर
2-मु0अ0सं0 55/23 धारा 379,411 भादवि थाना कोतवाली पड़रौना जनपद कुशीनगर
3-मु0अ0सं0 15/23 धारा 379 भादवि थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर
4-मु0अ0सं0 01/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना रामपुर कारखाना देवरिया बनाम हरेश उर्फ हरीश
5-मु0अ0सं0 273/2022 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट थाना रामपुर कारखाना देवरिया बनाम हरेश उर्फ
6-मु0अ0सं0 184/18 धारा 406,504,506 भादवि थाना विशुनपुरा कुशीनगर बनाम लालबाबू यादव
8.मु0अ0सं0 120/22 धारा 307,34,504 भादवि थाना मुण्डेरवा बस्ती बनाम लालबाबू यादव उर्फ सुल्तान
9-मु0अ0सं0 123/22 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना मुण्डेरवा बस्ती बनाम लालबाबू यादव उर्फ सुल्तान
10-मु0अ0सं0 368/22 धारा 395 भादवि थाना विशुनपुरा कुशीनगर बनाम लालबाबू यादव उर्फ सुल्तान

बरामदगी का विवरणः-(कुल कीमत लगभग 70 लाख रुपये)

1-ब्रेजा कार जिसपर फर्जी नम्बर नम्बर प्लेट पर रजि0 नं0 BR 33 AS 5075
2-बोलेरो गाडी फर्जी नम्बर प्लेट रजि0 नं0 BR 01 PE 3457
3-क्रेटा सफेद रंग की बिना नम्बर
4-बोलेरो सफेद रंग की बिना नम्बर प्लेट
5-बोलेरो पिकप सफेद रंग फर्जी नम्बर प्लेट पर रजि0 नं- BR 1 GE 054
6-बोलेरो सफेद रंग बिना नम्बर प्लेट
7-Spelender Plus काले रंग की बिना नम्बर प्लेट की जिसका चेचिस नं0 खुदा हुआ है।

इन्होंने दिलाई कामयाबी

1-SHO राजप्रकाश सिंह थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर ।
2-SHO अमित कुमार शर्मा थाना खड्डा जनपद कुशीनगर।
3-व0उ0नि0 अनिल कुमार सिंह थाना को0 पड़रौना जनपद कुशीनगर ।
4-उ0नि0 आलोक यादव स्वाट प्रभारी जनपद कुशीनगर
5-उ0नि0 देशराज सरोज थाना कोतवाली पड़रौना जनपद कुशीनगर
6-उ0नि0 शरद भारती प्रभारी सर्विलांस जनपद कुशीनगर
7-हे0का0 सत्यनरायन राय थाना को0 पड़रौना जनपद कुशीनगर ।
8-हे0का0 रणजीत यादव स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
9-हे0का0 राघवेन्द्र सिंह स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
10-हे0का0 सनातन सिंह स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
11- हे0का0 अभिषेक सर्विलांस टीम जनपद कुशीनगर
12-क0आप0 सुशील कुमार सिंह सर्विलांस टीम कुशीनगर
13-क0आप0 शम्मी कुमार सर्विलांस टीम कुशीनगर
14-का0 आतिस कुमार सर्विलांस सेल जनपद कुशीनगर।
15-का0 रणजीत यादव थाना को0 पड़रौना जनपद कुशीनगर ।
16-का0 अंकुर सिंह थाना को0 पड़रौना जनपद कुशीनगर ।
17-का0फिरोज खान थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर ।
18-का0 गिरीश कुमार थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर ।
19-का0 अमरजीत यादव थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
20-का0 अरूण कुमार थाना खड्डा जनपद कुशीनगर
21-का0 रामनिवास थाना खड्डा जनपद कुशीनगर
22-का0सचिन कुमार स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
23-का0 शिवानन्द सिंह स्वाट टीम जनपद कुशीनगर

Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस खड्डा पड़रौना

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking