Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Dec 8, 2021 | 6:13 PM
702
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर । नगरपालिका परिषद कुशीनगर के वार्ड संख्या 11 विवेकानंद नगर बेलवपलकधारी सिंह निवासिनी एक पीड़िता आवास की दूसरी किश्त जो दो साल पूर्व विभागीय गड़बड़ी से अन्यत्र स्थानांतरित हो गयी की वापसी की गुहार जिलाधिकारी कुशीनगर से की है।
वार्ड निवासिनी कलावती देवी पत्नी स्व. राजेन्द्र ने जिलाधिकारी कुशीनगर को दिये प्रार्थना पत्र में कहा है कि बीते 6 दिसम्बर 2019 को बीएलसी घटक के आधार द्वारा 1.50 लाख रुपये सिंडिकेट बैंक के किसी दूसरे खाते में चला गया। मेरे खाते में नहीं पहुंचा। आवास की।दूसरी किश्त के लिए बैंक व अधिकारियों का चक्कर लगा रही हूं। प्रार्थनी काफी गरीब है और मजदूरी करती है। उसके आवास की दूसरी किश्त उसके कसया शाखा के सिंडिकेट बैंक खाते में मंगाया जाय। पीड़ित महिला कलावती ने बताया कि पहली किश्त से नींव चल गया है और आवास नहीं बन पाने से दूसरे के घर में रहना पड़ रहा है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कसया