Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Dec 16, 2021 | 8:04 PM
768
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। स्थानीय कोतवाली अन्तर्गत नगर पालिका परिषद के वार्ड नम्बर 18 पैकौली निवासी 25 वर्षीय जयगोपाल राजभर पुत्र परदेशी आज दिन मे लगभग 12:30 बजे मछली पकडने गांव के दक्षिण तरफ स्थित दरमहिया पोखरी मे गया। पैर फिसलने से वह गहरे पानी मे चला गया और डूब गया। जानकारी होने पर गांव के लोग पोखरी मे खोजना चालू किया लेकिन नही मिला। बाद प्रभारी निरीक्षक आर के सिंह मौके पर पहुंचे तथा रधिया देवरिया निवासी कुछ तैराकों को बुलाकर खोजवाना शुरु किये काफी मस्कत के बाद लगभग 3 घटे बाद उसका शव पाया गया जिसको प्रभारी निरीक्षक अपने गाडी मे उठाकर सीएचसी हाटा लाये जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की शादी नही हुई। उसके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस हाटा