Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jan 12, 2022 | 10:16 PM
620
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर।नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के पिपरा बाजार में अज्ञात कारणों से बुधवार रात लगभग नौ आग लगने से 3 पशुओं की जलकर मौत हो गई साथ ही 6 लोगों के आवासीय घर सहित दो दुकान भी जलकर खाक हो गई।स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
बुधवार की रात पिपरा बाजार में सिंगहा रोड पर सिकन्दर सिद्दीकी के पशुओं के रहने वाले घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई।घर के लोग और पड़ोसी जब तक कुछ समझते तब तक आग बिकराल रूप धारण कर लिया था।आग से जलकर सिकन्दर घर सहित 3 भैंसों की मौत हो गई।नूरुद्दीन का दुकान,हसमुद्दीन का घर, जगरनाथ का घर और दुकान,शाकिर अहमद और हसनदार का घर जल कर खाक हो गया।आग पर स्थानीय लोगों की मदद से काबू पाया गया।सूचना पर पहुंची पुलिस भी अग्नि पीड़ितों के सहयोग में लगी थी।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग नेबुआ नोरंगिया