Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Feb 9, 2023 | 6:57 PM
1028
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पडरौना/कुशीनगर। जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय, जनपद कुशीनगर के तत्वावधान में उदित नारायण इण्टरमीडिएट कालेज,पडरौना,कुशीनगर के परिसर में गुरुवार को एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कुल 26 कम्पनियाँ सम्मिलित हुई। रोजगार मेले में प्रतिभाग के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 35 वर्ष एवं शैक्षणिक योग्यता हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट,स्नातक एवं आई०टी०आई०उत्तीर्ण थी। रोजगार मेले में लगभग 3000 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें से कुल 814 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के माध्यम से विभिन्न कम्पनियों में चयनित किया गया। जी4यस सिक्योर सोल्यूशन इण्डिया प्रा०लि०, ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल एण्ड आर्युवेदिक प्रा०लि०, बी०आई०एस०, होली हर्ब्स, संजीवनी आयुर्वेदिक तथा एल०आई०सी०आफ इण्डिया इत्यादि कम्पनियों में विभिन्न पदों जैसे सिक्यारिटी गार्ड , सुपरवाइजर,स्टोर इन्चार्ज, मार्केटिंग सुपरवाइजर,सेल्स रिप्रेन्जटेटिव,अभिकर्ता तथा मशीन हेल्पर इत्यादि पदों पर चयनित किया गया।
विधायक पडरौना मनीष जायसवाल द्वारा इस मेले का शुभारम्भ किया गया। रोजगार मेले में अध्यक्ष नगर पालिका के प्रतिनिधि मनीष जायसवाल,पूर्व सभासद शाहनवाज आलम स०जि०रो०स०अधिकारी, अरविन्द्र यादव,अपर सांख्यकीय अधिकारी,शिशिर कुमार सिंह, स०जि०से०अधिकारी, क्षे0से0का0, गोरखपुर, प्रधानाचार्य,उदित नारायण इण्टर कालेज, पडरौना,प्रधानाचार्य, राजकीय आई०टी०आई०, पडरौना,अनिल कुमार, व०स०, जितेन्द्र जायसवाल,क०स०, दयानन्द यादव,क०स०,अभिषेक मिश्रा,यंग प्रोफेसनल,रामप्रवेश एवं प्रशान्त कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित थे।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग पड़रौना