News Addaa WhatsApp Group

कुशीनगर: सभी एमवाईसी अपने -अपने कार्यस्थल पर निवास करें- डीएम

Farendra Pandey

Reported By:

Mar 24, 2022  |  6:55 PM

531 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर: सभी एमवाईसी अपने -अपने कार्यस्थल पर निवास करें- डीएम
  • स्वास्थ्य केंद्रों की व्यवस्थाओं में कमी पाए जाने पर होगी कार्यवाही
  • जनपद में ए0ई0एस0/जे0ई0 से सम्बंधित मामलों में स्थलीय निरीक्षण अवश्य करें

कुशीनगर। जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम की अध्यक्षता में संचारी रोगो पर नियंत्रण हेतु प्रथम जनपद स्तरीय अंतर विभागीय बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : भीषण सड़क दुर्घटना में 8 घायल 3 की...

बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया तथा अन्य संचारी रोग तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण तथा इनका त्वरित इलाज सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। उन्होंने बताया कि संचारी रोगो के नियंत्रण के लिए जनपद में दिनांक 02/04/2022 से 30/04/2024 तक एक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा तथा 15-04 2022 से 30 अप्रैल 2022 तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा इस अभियान के अंतर्गत प्रत्येक स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा आशा कार्यकर्ता प्रत्येक घर जाकर बुखार के रोगियों की खोज करेंगे तथा घरों पर स्टीकर लगाए जाएंगे ।
जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया कि इस अभियान के सफल संचालन हेतु अपनी भूमिका पूर्ण मनोयोग से निभायें तथा सभी विभागों को निर्देश दिया कि वह संचारी रोग नियंत्रण अभियान का सफल आयोजन करें । जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि दस्तक अभियान तथा संचारी अभियान में आंगनवाड़ी की पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित की जाए। पिछले संचारी अभियान का फीडबैक यूनिसेफ तथा डब्ल्यूएचओ द्वारा दिया गया । मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सभी सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षको को निर्देशित किया कि सभी बुखार के रोगियों की डेंगू तथा मलेरिया की जांच कराएं ।

इस बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि संचारी रोग को दृष्टिगत रखते हुए साफ-सफाई, सेनीटाइजेशन, फागिंग, जल भराव, उथले हैंडपंपों का का चिनहीकरण करा कर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाय तथा विशेष अभियान चलाकर जन जागरूकता फैलायी जाय। इसके अलावा खुली नालियों को ढकनें की व्यवस्था एवं नालियों की साफ-सफाई जल भराव वाले स्थानों पर एंटी लारवा दवा का छिड़काव कराने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने इस अभियान में लगे अधिकारियों को माइक्रोप्लान बनाकर 28 मार्च तक प्रस्तुत किये जाने का निर्देश दिए। उन्होंने सभी को इस अभियान को सफल बनाने में अपनी भूमिका / दायित्वो का निर्वहन ईमानदारी से पूर्ण करने का निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी आदि उपस्थित थे

संबंधित खबरें
ब्लाक प्रमुख की अध्यक्षता में हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक
ब्लाक प्रमुख की अध्यक्षता में हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक

खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…

स्व. मैनावती देवी की चौदहवीं पुण्यतिथि पर बसडीला बुजुर्ग में होगा भव्य आयोजन जरूरतमंदों को वितरित होंगे कंबल व वस्त्र
स्व. मैनावती देवी की चौदहवीं पुण्यतिथि पर बसडीला बुजुर्ग में होगा भव्य आयोजन जरूरतमंदों को वितरित होंगे कंबल व वस्त्र

कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…

करंट की चपेट में आने से (संविदा कर्मी) लाइनमैन की दर्दनाक मौत, विधायक डॉ. असीम कुमार पहुंचे सीएचसी, परिजनों को बंधाया ढांढस
करंट की चपेट में आने से (संविदा कर्मी) लाइनमैन की दर्दनाक मौत, विधायक डॉ. असीम कुमार पहुंचे सीएचसी, परिजनों को बंधाया ढांढस

कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking