हाटा/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पकड़ी निवासी सबरुननिशा ने 3 वर्ष पूर्व विदेश गए अपने पति की हत्या से व्याकुल होकर जहां महिनों से कम्पनी के ईमेल आईडी पर शिकायत करने, रुम पार्टनर व अन्य परिचितों के पास फोन कर अपने पति का पता लगाने में पागल हो गई थी वहीं 11अक्टूबर 2021को पति की मृत्यु की सूचना पाकर उसका शक यकीन मे बदल गया और रूम पार्टनर व कंपनी पर हत्यारे का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक कुशीनगर को प्रार्थना पत्र देकर हत्यारों को कठोर सजा दिलाने की मांग किया है। सबरुननिशा ने जिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में लिखा है कि हमारे पति राजू अंसारी तीन वर्ष पूर्व रोजी रोटी के वास्ते दुबई काम करने गये जिनका पासपोर्ट नम्बर एन 8892443 है।जिनसे अन्तिम बार दिनांक 22-08- 2021 तक उनसे मोबाइल से बात हुई और सब कुछ ठीक-ठाक था किंतु उनके रूम पार्टनर मुन्ना कुशवाहा जो तमकुही राज कुशीनगर का निवासी है उनके द्वारा 2 माह पूर्व अपने फेसबुक आईडी से मेरे पति पर ₹4500 चुराकर ले भागने का आरोप लगाते हुए पोस्ट डाला गया था जिस पोस्ट को देख कर हम लोगों ने उनसे बात किया तो वह कहने लगे की राजू अंसारी यहां नहीं है और हमारा पैसा चुराकर कहीं चला गया है जब हमने उन्हें पता लगाने के लिए कहा तो कुछ दिन बाद से उनका मोबाइल नम्बर 00971557635943 बन्द हो गया और फेसबुक पर डाली गई पोस्ट को डिलीट/हटा दिया फिर हमारे द्वारा कंपनी के ईमेल आईडी आई एन एच ओ अल अली कान्सट्रेक्सन डाट काम पर कम्पलेन किया किन्तु कम्पनी ने दिनांक 10अक्टूबर2021तक कोई सुनवाई नहीं किया जबकि दिनांक 11अक्टूबर 2021को कम्पनी के द्वारा बताया गया कि राजू की मृत्यु हो गई है लेकिन मृत्यु का कारण नहीं बताया जा रहा है।ऐसी स्थिति में राजू अंसारी के रुम पार्टनर मुन्ना कुशवाहा व यू.ऐ.ई.की कम्पनी अल अली कान्सट्रेक्सन एण्ड डेबलपमेन्ट एल एल सी रासल खेमाह द्वारा मेरी पति राजू अंसारी की हत्या की गई है।सबरुननिशा ने अपने पत्र के माध्यम से विदेश मंत्रालय भारत सरकार से मांग किया है कि हमारे पति के पासपोर्ट व बीजा के आधार पर यू.ऐ.ई.सरकार द्वारा उक्त कम्पनी, रुम पार्टनर मुन्ना कुशवाहा सहित दोषियों के विरुद्ध दण्डात्मक कार्रवाई करने तथा मुआवजे की मांग किया है।


यूपी सीमा से सटे है बाल्मीकि टाइगर रिजर्व का जंगल यूपी के सालिकपुर पुलिस…
कुशीनगर। तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक असीम कुमार की सतत मेहनत और जनसेवा…
आज की हॉट खबर- तमकुहीराज में विकास की नई राह: विधायक के प्रयास…
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…