Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jun 29, 2022 | 4:30 PM
340
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। शासन के निर्देश के क्रम में व जिलाधिकारी के निर्देश के अनुपालन के क्रम में संयुक्त मजिस्ट्रेट /प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने बताया कि जनपद कुशीनगर में कुल 117136 अंत्योदय परिवार हैं जिसके अंतर्गत 365891 लाभार्थी आते हैं, इन सभी व्यक्तियों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में सम्मिलित कर लिया गया है। जिसके अंतर्गत चयनित परिवार को प्रतिवर्ष ₹05 लाख का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा। जिस से बड़ी से बड़ी बीमारियों का इलाज पूरे भारतवर्ष के चयनित चिकित्सालय में निःशुल्क करा सकेंगे। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के अंतर्गत अभी तक जनपद के केवल 62341 लाभार्थियों ने ही अपना गोल्डन कार्ड बनवाया है।
शेष बचे हुए लाभार्थियों से अपील करते हुए उन्होनें कहा कि अपने नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र/ सहज जन सेवा केंद्र पर अपना आधार कार्ड और अंत्योदय राशन कार्ड ले जाकर आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड अवश्य बनवा लें। उन्होंने बताया कि यह अवश्य ध्यान रखा जाए कि गोल्डन कार्ड परिवार के सभी सदस्यों का अलग-अलग बनवाना है, जिससे कि इस योजना से सभी लाभान्वित हो सके।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग पड़रौना सरकारी योजना