कुशीनगर । हाटा कोतवाली क्षेत्र के पिपरा कपूर में विगत दिनों हिन्दु किशोरी की नृशंस हत्या के बाद भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय शुक्रवार को मृतका के परिजनों से मिलकर अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट करते हुए उन्हें ढांढस बंधाया और हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया।
जिलाध्यक्ष ने मृतका के परिजनों से घटना की पूरी जानकारी ली और उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।जिलाध्यक्ष ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में कोई भी अपराधी बच नहीं पाएगा। जिलाध्यक्ष ने भारतीय जनता पार्टी की ओर से जिला कोषाध्यक्ष नन्द किशोर उर्फ पप्पू नाथानी के नेतृत्व में रामबचन सिंह वरिष्ठ नेता, शाही फैजान खान जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा, मुंशी सिंह मण्डल अध्यक्ष हाटा नगर, विजय कुमार वर्नवाल सभासद पिपरा कपूर की पांच सदस्यीय जांच समिति बनाकर तीन दिन में रिपोर्ट देने को कहा।
इस अवसर पर जिला मंत्री विवेकानंद शुक्ल, बाबू नन्दन सिंह,जिला मीडिया प्रभारी विश्वरंजन कुमार आनन्द,शिक्षण संस्थान क्षेत्रीय संयोजक सुरेन्द्र सिंह, मोतीचक ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संदीप सिंह,पूर्व विधायक पवन केडिया,चमन यादव, पूर्व मण्डल अध्यक्ष उदयभान कुशवाहा,विजय कुमार वर्नवाल,रितेश कुमार नाथानी,अवधेश सिंह ,प्रमोद सक्सेना,जितेन्द्र यादव,मनीष रुंगटा,अभिषेक शर्मा,रबीश सिंह, शैलेन्द्र सिंह, बिपुल दूबे, प्रमोद राय,शुभम राय,सक्षम तिवारी आदि उपस्थित थे।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…