News Addaa WhatsApp Group link Banner

Kushinagar News/कुशीनगर: गांजा तस्करी का बड़ा खेल! लग्जरी वाहनों में छुपाई थी बड़ी खेप, तीन अन्तर्राज्जीय तस्कारों के साथ लग्जरी वाहन जब्त

Surendra nath Dwivedi

Reported By:
Published on: Sep 25, 2022 | 3:54 PM
2410 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

Kushinagar News/कुशीनगर: गांजा तस्करी का बड़ा खेल! लग्जरी वाहनों में छुपाई थी बड़ी खेप, तीन अन्तर्राज्जीय तस्कारों के साथ लग्जरी वाहन जब्त
News Addaa WhatsApp Group Link

कुशीनगर। जिले के कोतवाली सादर पुलिस व स्वाट टीम के संयुक्त प्रयास से तीन अंतरप्रांतीय मादक पदार्थ तस्करो को उस समय दबोचने में कामयाबी मिली है जब वह लग्जरी वाहन से अवैध गांजा लेकर बिक्री के लिए जा रहे थे।

आज की हॉट खबर- मुख्य मार्ग की पुलिया हुई क्षतिग्रस्त,बड़ी दुर्घटना होने की आशंका 

बताते चले की पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर कुन्दन सिंह के नेतृत्व में अवैध मादक/द्रव्य पदार्थों के विरुद्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रविवार को थाना कोतवाली पड़रौना व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा बहद कठकुईया मोड़ निकट सुबाष चौक के पास से एक अदद लग्जरी वाहन जायलो DL 4 CNB 5417 से तस्करी कर ले जाये जा रहे तीन बोरी में कुल 40.250 किग्रा0 अवैध गांजा (कीमत लगभग 8 लाख रुपये) व एक अदद देशी अवैध तमन्चा मय एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर की बरामदगी की गयी तथा मौके से तीन अभियुक्तों पंकज कुमार राय पुत्र राजकिशोर राय साकिन सतेर थाना मानपुर जिला सीतामढ़ी बिहार, अरूण कुमार चौबे पुत्र स्व0 बलिराम चौबे साकिन मुहम्मदपुर थाना मुहम्मदपुर जिला गोपालगंज बिहार, मुन्ना शाह पुत्र स्व0 बूटन शाह साकिन मुहम्मद पुर तुरहा टोली थाना मुहम्मदपुर जिला गोपालगंज बिहार को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों ने पुछताछ में बताया कि उक्त गांजा हम लोग उड़ीसा से लेकर आ रहे थे तथा बिहार ले जाने के फिराक में थे। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर आर्म्स एक्ट बनाम अरुण कुमार उपरोक्त पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीमः प्रभारी निरीक्षक राज प्रकाश सिंह थाना कोतवाली पडरौना , निरीक्षक अमित शर्मा स्वाट टीम , उ0नि0 रत्नेश कुमार मौर्य, उ0नि0 प्रभात कुमार यादव,उ0नि0 मुबारक खान स्वाट ,उ0नि0 शरद भारती सर्विलांस टीम, का0 अतीश कुमार सर्विलांस टीम ,का0 रणजीत कुमार यादव ,का0 संदीप मौर्य , का0 गिरीश कुमार ,का0 नितीश कुमार यादव , का0 सचिन कुमार स्वाट टीम , का0 राघवेन्द्र सिंह स्वाट टीम , का0 सनातन सिंह स्वाट टीम , का0 चन्द्रशेखर स्वाट टीम , का0 रणजीत सिंह स्वाट टीम, का0 शिवानन्द सिंह स्वाट टीम कुशीनगर।

Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस पड़रौना

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking