Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: May 16, 2022 | 8:53 PM
848
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। जनपद के तरयासुजान थाना क्षेत्र में मछली के शिकार कर रहे लोगो की छोटी नाव पलट गई, जिसमे सभी सवार सुरक्षित बाहर निकल लिये,लेकिन एक बासठ वर्षीय ब्यक्ति को नदी में लापता हो गया है,जिसकी खोजबीन समाचार लिखते समय तक जारी है। मौके पर मुकामी पुलिस ग्रामीणों के सहयोग से गयाब हुये ब्यक्ति की खोजबीन जारी रखी है।
बताते चले की तरयासुजान थाना क्षेत्र के बाघाचौर के झवनिया टोले के पास मछली पकड़ने वाले नाव पलट गई , जिसमे सवार लोग तैर कर बाहर निकल गये लेकिन एक ब्यक्ति राजेन्द्र चौहान की डूबने की जानकारी मिल रही है । घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान कपिलदेव चौधरी मय टीम मौके पर पहुच कर ग्रामीणों के सहयोग से शव को खोज बीन में जुटे हुए है। लेकिन समाचार लिखते समय तक गायब हुए ब्यक्ति की शव नही मिला है,रात होने की वजह से दिक्कत आ रही है, प्रभारी निरीक्षक ने बताया की शव को ढूढ़ लिया जाएगा।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तरयासुजान