सपहां/कुशीनगर। नगरपालिका परिषद कुशीनगर के वार्ड नम्बर 1,लक्ष्मीबाईपूरम (नरकटिया बुज़ुर्ग) स्थित बुद्ध बापू उपवन उपेक्षा का शिकार है,उपवन मे उगीं लंबी -लंबी झाडियां उपवन का शोभा बिगाड़ रहीं हैं व उपवन बदहाली पर आँसू बहा रहा है।यह उपवन उस समय अस्तित्व मे आया जब नगरपालिका कि सीलिंग कि सरकारी जमीन लगभग ढाई एकड़ को कुछ स्थानीय लोगों द्वारा छप्पर आदि डालकर अतिक्रमण कर लिया गया था।जानकारी अनुसार किसी के शिकायत करने पर प्रशासन ने अतिक्रमण को खाली करवाया और 9 अगस्त वर्ष 2019 को उस वक्त के वर्तमान उपजिलाधिकारी कसया अभिषेक पाण्डेय के अथक प्रयास से स्थानीय विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी,मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या, वर्तमान जिलाधिकारी कुशीनगर अनिल सिंह,राजस्व टीम कसया आदि कि उपस्थिति मे उस जमीन को एक्वायर कर पौधरोपण करवाकर इसका नाम बुद्ध बापू उपवन रखा गया।
इसमें वृक्ष आदि लगवाने किनारे- किनारे तार लगवाने आदि कार्यों मे जो धन खर्च हुआ था वह कसाडा, वनविभाग व नगरपालिका कुशीनगर द्वारा वहन किया गया था।उपवन में लगभग चार हजार के करीब छायादार व फलदार वृक्षों के पौधे लगें हैं। बुद्ध बापू उपवन में गार्ड पद पर कार्यरत रामाज्ञा शर्मा ने कहा कि उपवन के 4 सोलर लाईट ख़राब है व समर सेवल (ट्यूबेल) बीते 15 माह से खराब पड़ा है जिसके अभाव मे गर्मी के दिनों मे पौधों की सिंचाई समय से नही हो पाती है जिससे पौधे सूख रहे है।वर्तमान समय में उपवन बदहाली व उपेक्षा का शिकार है।
श्री शर्मा ने आरोप लगाया कि उपवन के रखरखाव व विकास के लिए कोई खर्च नही मिलता है बताया कि जब से उपजिलाधिकारी अभिषेक पांडेय जी यहाँ से चले गए तब से उपवन के विकास के लिए कोई धन नही मिलता, इस समय पौधों की देखभाल निराई गुड़ाई के लिए प्रतिदिन तीन लेबर की आवश्यकता है।लेकिन यहाँ एक भी लेबर नही हैं। जिससे उपवन कि साफ सफाई नियमित नही हो पाती है।श्री शर्मा ने कहा कि जबसे एसडीएम अभिषेक पाण्डेय जी यहां से गए तबसे न कोई नगरपालिका का न वनविभाग का अधिकारी,कर्मचारी इसकी दुर्दशा देखने आया।शर्मा ने बताया कि मेरे द्वारा उपवन की तमाम समस्याओं के बारे मे अनेकों बार उच्चाधिकारियों को लिखित शिकायत भी दर्ज कराया गया लेकिन अधिकारियों ने नजरअंदाज कर दिया।इस वार्ड कि सभासद मंजू देवी अशोक चौधरी प्रमिल कुमार गुप्ता डा०रामदरश चौहान डा०आर.एन पाण्डेय रामचन्द्र प्रसाद कमलेश प्रसाद रामबहाल सिंह हरिकेश आदि लोगों ने सासन प्रशासन से मांग किया कि इस उपवन को पार्क के रूप मे बनाया जाए जिससे स्थनीय लोग इसमे सुबह टहल सकें व योगा आदि व्यायाम कर सकें।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…