Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jan 1, 2022 | 6:50 PM
585
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
एम. असलम /राज पाठक/न्यूज अड्डा
कसया/ सपहाँ /कुशीनगर। वर्ष 2021के के समापन व नव वर्ष की पूर्व संध्या से ही कुशीनगर क्षेत्र मे जश्न का माहौल बना रहा l नव वर्ष की पूर्व संध्या और नव वर्ष प्रारम्भ होने के समय पर पुरे नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रो मे भी नाच, गाने, डीजे और पटाखों की गूंज सुनाई देती रही l वर्ष की समाप्ति के संध्या पर वर्ष 2021को विदाई करतें हुए लोगो ने खूब पार्टियां मनाई और जश्न मनायेl कुशीनगर बौद्ध स्थली पर तो देश विदेश के पर्यटक नव वर्ष के पूर्व संध्या पर ही जमा होना शुरू हो गये थे l नव वर्ष फर्स्ट जनवरी को सुबह होते ही स्थानीय व गैर जनपदीय लोग पिकनिक मनाने कुशीनगर गाजे बाजे व डीजे के साथ पहुंचना शुरू होगये और खूब मौज मस्तिया करतें नजर आये l
बताते चले की कुशीनगर बौद्ध स्थली पर बिगत कई वर्षो से स्थानीय व गैर जनपदों के अलावा विहार प्रान्त तक के लोग पिकनिक मनाने के उद्देश्य से आते है, जिसके कारण किसी किसी वर्ष लाखो की भींड जमा हो जाती थी l कोरोना काल के चलते दो वर्ष तक यहाँ लोग जश्न या पिकनिक नहीं मना सके थे, लेकिन इस वर्ष छूट होने के कारण काफ़ी भीड़ पिकनिक मनाने वालों की इकठ्ठा हुई l भीड़ को देखते हुए कुशीनगर व कसया के हर चौक चौराहो पर पुलिस बाल तैनात रही तो वही कुशीनगर मे जिला प्रशासन व स्थानीय प्रशासन के अधिकारी हर स्तर से पैनी निगाह जमाये हुए थे l कुशीनगर को पिकनिक स्पाट के रूप मे देखते हुए प्रशासन पहले से ही पूरी तरह सजग रहते हुए बिरला धर्मशाला मे कंट्रोल रूम बनाकर भीड़ को ताकीद और गाईड लाइन देते रहे l विधायक कुशीनगर रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने बौद्ध स्थली कुशीनगर का भ्रमण कर सुव्यवस्था का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया l इस दौरान मौके पर कई थानो की पुलिस के अलावा पीएससी के जवान भी तैनात रहे l जिलाधिकारी एस. राज लिंगम,पुलिस अधीक्षक, सचिन्द्र पटेल, अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह,उप जिलाधिकारी कसया वरुण पाण्डेय, सीओ पियूषकांत राय, एसओ अनिल कुमार उपाध्याय आदि सभी कंट्रोल रूम से लोगो को सजग व ताकीद करतें रहे और गश्त करतें रहे और नजरें जमाये रहे l
इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मी डॉ. एस. के. सिंह के नेतृत्व मे कैम्प लगाकर आकस्मिक सेवा के लिये तैनात रहे l नगर पालिका परिषद के सफाई प्रभारी परवेज आलम के नेतृत्व मे नपा कर्मी पुरे कुशीनगर परिक्षेत्र के साफ सफाई मे लगे रहे और देख रेख करतें रहे l पुरातत्व विभाग के अधिकारी सादाब खान के नेतृत्व मे पूरा तत्व कर्मी मंदिरो व स्थलों की देख रेख मे लगे रहे l रोट्री क्लब द्वारा मेले मे कोरोना से बचाव के लिये सोशल डिस्टेंसिंग के लिये प्रेरित करतें हुए निः शुल्क मास्क वितरण किया गया, जहाँ रोट्री क्लब के अध्यक्ष डॉ. एम. एच. खान, वाहिद अली सहित क्लब के सदस्य एवं पदाधिकारी मौजूद रहे l
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कसया सपहा बाजार