Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 13, 2022 | 7:58 PM
1263
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पडरौना/कुशीनगर। छात्रों को पिटाई करने के आरोप के मामले में सेंट थ्रेसस स्कूल के फादर ( प्रिसिंपल) के खिलाफ पडरौना सदर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पीड़ित छात्रों द्वारा दी तहरीर पर की गयी है।
8 अक्टूबर को सेंट थ्रेसेस इण्टर कालेज द्वारा 7500 रूपये शुल्क लेकर कक्षा दसवी व बारहवीं के कुल 96 छात्र प्रिसिंपल जान जोसफ कटापल्ली सहित नौ अध्यापकों की देखरेख मे नैनीताल टूर पर गये थे। आरोप है कि टूर पर जाने से पहले ही विद्यालय प्रशासन द्वारा किसी भी छात्र को मोबाइल न ले जाने की हिदायत दी गयी थी। लेकिन 20 छात्रों ने अपने साथ मोबाइल लेकर गये थे,जिनका मोबाइल शिक्षकों द्वारा नैनीताल मे जमा करा लिया गया था। आरोप है कि प्रिसिंपल जान जोसफ कटापल्ली को जब इस बात की जानकारी हुई वह बिदक गये और शिक्षिक के सारे मर्यादाओं को ताक पर रखकर छात्रों का मोबाइल जमीन पर पटक कर तोड़ना शुरू कर दिया। छात्रों ने मर्यादित ढंग से विरोध किया तो प्रिंसिपल जान जोसेफ एक-एक बच्चों को मारने – पीटने लगे। इतना नही आरोप है कि प्रिसिंपल ने छात्रों को धमकी दी कि अगर किसी छात्र ने इसकी शिकायत अपने घर की तो उसका नाम काटकर स्कूल से निकाल दिया जायेगा और उस छात्र का कैरेक्टर सटिर्फिकेट खराब कर जिन्दगी बर्बाद कर दी जाएगी। आरोप है कि प्रिंसिपल जान जोसफ के पिटाई से आदर्श पांडेय व रितुराज जायसवाल बेहोश हो गये जबकि आदित्य धनराज व मनोज पाण्डेय बुरी तरह से जख्मी हो गये है तथा वर्तमान में वह लखनऊ के सेंट जोसेफ अस्पताल में भर्ती है।
यह मामला तब उजागर हुआ जब पीड़ित छात्रों ने वीडियो बनाकर फेसबुक व वाट्सएप पर वायरल किया। छात्रों की यह दुर्गति देखकर अभिभावकों मे खासे रोष व्याप्त है। वह अपने बच्चों के पास पहुंचकर सच्चाई से रूबरू हुए। इसके बाद पीड़ित छात्रों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपनी आप बीती सुनाना चाहा लेकिन एसपी की गैरमौजूदगी में वे कोतवाली पडरौना लौट आए। इसके बाद प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राज प्रकाश सिंह से दोषी प्रिसिंपल जान जोसफ के खिलाफ कार्रवाई करने के न्याय की गुहार लगाई। पीड़ित छात्रों ने विद्यालय के प्रिंसिपल के खिलाफ पडरौना कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। उधर छात्रों के समर्थन में कोतवाली पडरौना पहुंचे सदर विधायक भाजपा मनीष जायसवाल मंटु के भाई और विधायक प्रतिनिधि संतोष जायसवाल अभिषेक बंका मौजुद थे। बताया जाता है कि छात्रों के मामले में कोतवाली पहुंचे भाजपा सदर विधायक मनीष जायसवाल मंटु के बड़े भाई और सदर विधायक प्रतिनिधि संतोष जायसवाल ने भी एसपी को प्रिंसिपल के आइडियल रहो यह के बारे में अवगत कराया था इसके बाद एसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने सेंट थ्रेसस स्कूल के फादर (प्रिसिंपल) के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 504, 506, 427, 336 व 295 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने कहा कि पीड़ित बच्चों की तहरीर पर पडरौना कोतवाली थाने में आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ विभिन्न धाराओं मे मुकदमा दर्ज करा दी गयी है। मुकदमे की विवेचना के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस पड़रौना