Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Oct 28, 2021 | 5:42 PM
483
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। बृहस्पतिवार को संगठन के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन निविदा कर्मचारी द्वारा अधीन समस्त33/11///उपकेन्द्रो पर इन कर्मचारियों द्वारा सितम्बर का बेतन भूगतान की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया।
बृहस्पतिवार को जिला महामंत्री विनोद कुमार तिवारी के नेतृत्व में संविदा कर्मियों ने ओरियन कम्पनी द्वारा विभाग को भुगतना कर दिया गया है परंतु विभाग द्वारा बेतन भुगतान नहीं किया गया है जिससे संविदा कर्मचारियों धरना प्रदर्शन द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। जिला महामंत्री ने कहा कि 28तक सितम्बर माह का भुगतान नहीं किया गया तो 30को अधीक्षण कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।इस दौरान रामकृपाल,मुकेश कुमार, मुन्ना गुप्ता, बैरिस्टर सिंह,पंनेलाल,पिंटू,विधासागर आदि मौजूद रहे।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग हाटा