Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Dec 23, 2022 | 6:36 PM
305
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। जिला क्रीड़ा अधिकारी रवि निषाद ने बताया कि खेल निदेशालय, उ०प्र० एवं जिला खेल कार्यालय, स्पोर्ट्स स्टेडियम –कुशीनगर के संयुक्त्त तत्वावधान में जूनियर हाँकी बालिका वर्ग का जनपद स्तरीय प्रतियोगिता पं० दीन दयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर जिला स्तरीय प्रतियोगिता आज 23 दिसंबर शुक्रवार को प्रात: 11:00 बजे किया गया | जिसका उदघाटन सचिन कुमार,जिला युवा अधिकारी नेहरू केंद्र व नन्द किशोर यादव प्रधानाचार्य समाज इण्टर कालेज खेसिया कुशीनगर के द्वारा पं० दीन दयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माल्यापण व दीप जलाकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारम्भ किया गया | जिसमे जनपद की 08 टीमों ने भाग लिया l
स्पोर्ट्स स्टेडियम कुशीनगर, लक्ष्मी इण्टर नेशनल पब्लिक स्कूल,भिसवा, सरकारी कुशीनगर 3- एस एस पब्लिक स्कूल भिसवा सरकारी कुशीनगर, उ० प्राथमिक विद्यालय पकड़ी वागार रामकोला कुशीनगर, गीता इण्टर नेशनल पब्लिक स्कूल, समाज कल्याण इण्टर कालेज, खेसिया, योध्दा बाबा, राजकीय इण्टर कालेज मनीकोरा कुशीनगर | प्रतियोगिता में विजेता टीम स्पोर्ट्स स्टेडियम कुशीनगर 05 गोल व उपविजेता योध्दा बाबा 0 गोल कर दुसरे स्थान पर रही | इन सभी विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि मनीष कुमार सिंह,श्रम प्रवर्तन अधिकारी कुशीनगर के द्वारा शुभकामनायें व अपने खेल को निरन्तर शुधार व कठिन परिश्रम के लिए प्रोशाहित किया गया, तथा विजेता खिलाड़ियों को प्रथम पुरस्कार 500/- प्रति खिलाड़ी 14+1=15 उपविजेता खिलाड़ियों 14+1=15 एवं निर्णायक 4x 400/- के हिसाब से उक्त्त खिलाड़ियों/ निर्णायक के खाते में पुरस्कार धनराशि आर०टी०जी०एस०/ एन०ई०एफ०टी० के माध्यम से खेल विभाग कुशीनगर द्वारा किया जायेगा |
इस अवसर पर डा० सी०बी० सिंह, पूर्व विभागध्यक्ष यू.एन.पी.जी. कालेज पडरौना, श्रीमती ममता भारती, कृष्णा कुमार गौतम, नेहा सिंह, हाँकी प्रिशक्षिका, दिवाकर मणि त्रिपाठी, हैण्डबाल प्रशिक्षक, धीरेन्द्र सिंह, मंगेश चंद्र आदि लोग उपस्थित थे | अंत में रवि कुमार निषाद, क्रीड़ाधिकारी कुशीनगर के द्वारा आये हुए सभी आगन्तुको के प्रति आभार व्यक्त किया गया |
Topics: पड़रौना