साखोपार/कुशीनगर। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा संचालित वर्ष 2022 की सेकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी, कामिल एवं फाजिल की वार्षिक परीक्षा दिनांक 14 मई से शुरू है।
जनपद में कुल 6623 छात्र/ छात्राओं हेतु 19 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।कसया नगर में संचालित मदरसा दारुल उलूम अंजुमन इस्लामिया को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है। प्रथम पाली में मदरसा दारुल उलूम अंजुमन इस्लामिया परीक्षा केंद्र का निरीक्षण जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी लालमन ने किया।परीक्षा केंद्र पर पहुँचे अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी लालमन ने केंद्र व्यवस्थापक प्रधानाचार्य मौलाना सदाकत अली कादरी से सभी कक्ष निरीक्षकों को उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर बनाने का निर्देश दिया।तथा परीक्षा से संबंधित अन्य जानकारी भी हासिल किया।केंद्र व्यवस्थापक मौलाना सदाकत अली कादरी ने बताया कि परीक्षा शांति पूर्ण सम्पन्न हो रहा है।प्रथम पाली के सेकेंडरी में अरबी व फारसी के कुल 235 छात्रों का पंजीकरण था जिसमें से 128 उपस्थित थे व 107 अनुपस्थित रहे।सीनियर सेकेंडरी में अरबी फारसी के कुल 62 छात्रों का पंजीकरण था जिसमें 54 उपस्थित रहे व 8 अनुपस्थित रहे।कामिल में अरबी व फ़ारसी के कुल 61 छात्रों का पंजीकरण था जिसमें 52 उपस्थित रहे व 9 अनुपस्थित रहे।जबकि द्वितीय पाली के सीनियर सेकेंडरी में अरबी व फ़ारसी के कुल 62 छात्रों का पंजीकरण था जिसमें 54 उपस्थित रहे व 8 अनुपस्थित रहे।जबकि कामिल में अरबी व फ़ारसी के कुल 61 छात्रों का पंजीकरण था जिसमें 52 उपस्थित रहे व 9 अनुपस्थित रहे।इस दौरान केंद्र व्यवस्थापक मौलाना सदाकत अली कादरी,सह केंद्र व्यवस्थापक मौलाना नुरुल्लाह कादरी,मौलाना दरवेश आलम,मौलाना मुहम्मदीन ,मौलाना अलाउद्दीन,मौलाना फैजुल कमर,फकरुद्दीन शेख,इरफान अहमद, इर्शाद अहमद आदि कक्ष निरीक्षक मौजूद रहे।
परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न के लिए बनाएं गए हैं सेक्टर मजिस्ट्रेट व सचल दल: मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित मदरसो के वार्षिक परीक्षा कराने के लिए 19 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण, सकुशल, नकल विहीन परीक्षा कराने हेतु अनुदानित मदरसों में कार्यरत प्रधानाचार्य एवं शिक्षक/ शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को केंद्र व्यवस्थापक /सह केंद्र व्यवस्थापक/ कक्ष निरीक्षक एवं मदरसा पोर्टल पर छात्र/छात्राओं की उपस्थिति/ अनुपस्थिति ऑनलाइन दर्ज किए जाने तथा खंड शिक्षा अधिकारी पडरौना, दुदही, तमकुही राज, फाजिलनगर, कसया, हाटा, विशुनपुरा एवं कप्तानगंज को सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को सचल दल नियुक्त किया गया है।
कुशीनगर। जन शिकायतों के त्वरित, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए…
कुशीनगर । जनसुरक्षा को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में शुक्रवार को बड़ा…
कुशीनगर। दोपहिया वाहन निर्माण के क्षेत्र में बजाज ने हमेशा अपने नवाचार, मजबूती और…
कुशीनगर। बुधवार को उत्तर प्रदेश–बिहार सीमा पर स्थित प्रमुख कस्बा सलेमगढ़ में यश ऑटोमोबाइल्स…