Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Jun 21, 2022 | 3:27 PM
1187
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/कुशीनगर। नगर पंचायत सुकरौली में देउर चौराहा के एक बगीचे में एक बुजुर्ग की लाश पेड़ से लटकती मिली।जिसकी पहचान सीताराम(उम्र65) के रूप में हुई।जो परसिया का निवासी बताया जा रहा है।
बताते चलें कि सुबह कुछ लोगो ने देउर के एक बागीचे में एक बुजुर्ग को एक पेड़ से लटकता पाया। शोर मचाने के बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगो के द्वारा मृतक की पहचान सीताराम निवासी ग्राम सभा परसिया के रूप में की गई। जो ठेला चलाने के साथ ही भट्ठों पर ईट बनाने का काम करता था।लोगो द्वारा सूचना दिए जाने पर कोतवाली पुलिस ने पहुँचकर लाश को पेड़ से नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवारजनों के अनुसार बुजुर्ग मानसिक रूप से कमजोर बताया गया। जबकि पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस सुकरौली