Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: May 18, 2022 | 6:36 PM
868
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। जिला रोजगार सहायता अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय रवींद्र नगर धूस कुशीनगर के परिसर में दिनांक 20 मई 2022 को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।
इस रोजगार मेले में ब्राइट फ्यूचर ऑर्गेनिक हर्बल एंड आयुर्वेदिक प्रा0 लिमिटेड में डिस्ट्रिक हेड, ब्लॉक हेड एवं क्लस्टर हेड पद हेतु स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं, तथा राजकीय आई0टी0आई0 पडरौना कुशीनगर के परिसर में आस्था ज्योति इंफ्रा एंड प्लेसमेंट प्रा0 लिमिटेड में ट्रेनिंग इंजीनियर पद हेतु आई0टी0आई0 ( फिटर, ट्रेनर, मशीन ऑपरेटर, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल इत्यादि) अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन विभाग के वेब पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर आईडी पासवर्ड से लॉगिन कर संबंधित कंपनी में अपनी योग्यता अनुसार ऑनलाइन आवेदन कर मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ही रोजगार मेले में प्रतिभाग कर पाएंगे।
सभी अभ्यर्थी अपनी समस्त शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, फोटो, बायोडाटा इत्यादि के साथ सेवायोजन कार्यालय/ आईटीआई पडरौना के परिसर में उपस्थित होकर रोजगार मेले में सम्मिलित हो सकते हैं। इस मेले की संपूर्ण प्रक्रिया पूर्णत: नि;शुल्क है, कार्यालय आने हेतु कोई यात्रा व्यय देय नहीं है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग पड़रौना