Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Mar 14, 2022 | 11:37 PM
1656
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। जिले के थाना तरयासुजान क्षेत्र में देर शाम अज्ञात बदमाशों द्वारा अंग्रेजी शराब की दुकान के सेल्समैन को गोली मारने की घटना प्रकाश मे आया है
मिली जानकारी के अनुसार, जनपद कुशीनगर के थाना तरयासुजान क्षेत्र के तिनफेडिया पुलिस चौकी अंतर्गत तिनफेडिया बजार में स्थित अंग्रजी शराब का दुकान के सेल्समैन राजनारायण दुकान से तीन सौ मीटर के आस पास रेलबे स्टेशन के तरफ किराए के मकान में रहते है। रात को आठ बजे के आस पास दुकान बंद कर अपने मित्र के साथ क्वाटर जा रहे थे और उनके हाथ मे कागजातो से भरी एक बैंग था, तभी पीछे से दो युवक आये और मुनीब पर फायर झोंके जो नही लगा, तबतक हमलावर ने दूसरी गोली मारी जो मुनीब के पेट के नीचे लगी और वह गिर गया, इसके बाद हमलावर मुनीब से बैंग लेकर फरार हो गए। सेल्समैन राजनारायण प्रसाद को घायल अवस्था मे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जो जानकारियां मिल रही है। बैंग में केवल कागजात था कैश नही। दुकान का अनुज्ञापि योद्धा प्रसाद बताये जाते है।
जानकारी मिलते ही पुलिस अपनी कार्यवाही में जुट गई है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तरयासुजान