Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Oct 9, 2025 | 5:10 AM
2934
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । जिले में पुलिस अधीक्षक की सख्त तेवर से महकमे में सभी हकलान है,स्वच्छ ,निष्ठा , कर्तव्य की अपनी मूल शैली का माप दंड से अपने कर्तव्यों को शिखर पर रखने वाले पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि उनतीस उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र ने फेरबदल किया हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक विगत तीन वर्षो से एक ही स्थान पर योगदान दे रहे उप निरीक्षक में से चौदह लोगों को उन्होंने पुलिस लाइन बुला लिया है,वही पंद्रह लोगो की कार्य क्षेत्र में परिवर्तन करते हुए इधर उधर किया हैं। जिले में बदली पुलिस मुखिया की कार्यशैली से सभी लापरवाह कर्मियों की नदी उड़ चुकी है।