News Addaa WhatsApp Group link Banner

Kushinagar News/कुशीनगर: नकली शैम्पू बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 5 लाख का नकली शैम्पू बरामद!

Surendra nath Dwivedi

Reported By:
Published on: Jun 1, 2022 | 4:03 PM
1618 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

Kushinagar News/कुशीनगर: नकली शैम्पू बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 5 लाख का नकली शैम्पू बरामद!
News Addaa WhatsApp Group Link

कुशीनगर। आजकल शैम्पू का इस्तेमाल कौन नहीं करता, चाहे गांव हो या शहर हर जगह दुकानों पर आपको तरह -तरह के शैम्पू बिकते नज़र आएंगे, लेकिन क्या आपको पता है जिस शैम्पू को शायद आपने हाल ही में पूरे पैसे देकर खरीदा हो, वो नकली भी हो सकता है, जो ना सिर्फ आपके बालों को बल्कि आपकी स्किन को भी नुकसान पहुंचा सकता है, क्योंकि इस शैम्पू में सिर्फ और सिर्फ केमिकल की मिलावट है.

आज की हॉट खबर- तमकुहीराज : क्षेत्रवासियों की ऊर्जा आवश्यकताओं को नया संबल! :...

दरअसल जिले के हाटा पुलिस टीम ने ऐसे ही एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए आरोपियाें को गिरफ्तार किया है जो नकली शैंपू बनाते थे, यह गिरोह बड़े ब्रांड की नकली शैम्पू पाउच बनाकर उन्हें बाजार में बेचते थे जिसकी सूचना मिलने के बाद बुधवार को थाना कोतवाली हाटा पुलिस टीम ने कस्बा नाला हाटा से नकली शैम्पू बनाने वाली फैक्ट्री पहुंच कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया.

कैसे बनाया जाता नकली शैम्पू: इस बारे में जानकारी देते हुए कुशीनगर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि जिन तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. उनमे से दो उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के निवासी है जबकि एक दिल्ली का निवासी है और वह सस्ते दाम पर केमिकल खरीद कर लाते थे, जिसके बाद उस केमिकल को प्रोसेस करके, पैकिंग करने के बाद बाज़ारों में बेचते थे, आरोपी नकली शैम्पू को गांव के इलाकों में बेचते थे. आरोपी दुकानदारों से सम्पर्क कर या उनके पास जाकर असली कम्पनी का सैम्पल दिखाकर उन्हे सस्ते दाम पर देने की बात तय कर उनसे सौदा तय करते तथा उनसे पैसा लेकर उन्हे नकली शैम्पू दे देते थे।

कितना शैम्पू हुआ बरामद: आरोपी बड़े ब्रांड के नाम पर नकली शैम्पू आसानी से बेचने के मकसद से बनाते थे. जब पुलिस ने इस नकली शैम्पू बनाने वाली कंपनी पर दबिश दी तो मौके से 5 लाख रुपये की लागत का नकली शैम्पू बरामद किया गया, जिसमें कई पेटी नकली शैम्पू शामिल हैं. साथ ही केमिकल भी बरामद किए गए है.

बरामद व गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र कुमार सिंह थाना को0हाटा, प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार पाण्डेय सर्विलांश सेल जनपद कुशीनगर, उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार यादव थाना को0हाटा, उ0नि0 चन्दन प्रजापति थाना को0हाटा, .उ0नि0 गौरव वर्मा थाना को0हाटा ,हे0का0 हिमांशु सिंह थाना को0हाटा. ,क0आ0 सुशील सिंह सर्विलांश सेल, क0आ0 शम्मी सिंह सर्विलांश सेल, का0 अभिषेक यादव सर्विलांश सेल जनपद कुशीनगर, का0 फैजे आलम थाना को0हाटा, का0 सचिन याद थाना को0हाटा, का0 सुनील यादव थाना को0हाटा मय टीम जनपद कुशीनगर।

Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस हाटा

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking