जटहा बाजार/कुशीनगर। जनपद कुशीनगर क्षेत्र नेबुआ नौरंगिया के ग्राम सभा रायपुर ख़ास बजार के समीप पिपराइच मील के सेंटर कोड 454 रायपुर B में काटा मुंशी व कुछ व्यक्तियों के मिली भगत से किसानों के उनके गन्ने में 3 कुतंल 80 किलो घटतौली का बड़ा घोटाला सामने आया तो किसानों में हड़कंप मच गई।
किसानों ने बताया कि 26 जनवरी 2022 के तड़के सुबह काटा मुंशी द्वारा गन्ने में घटतौली का संदेह हुआ तो काटे की जांच करना शुरू किया तो काटा के निचे से दस और पांच के सिक्के एक गठ्ठर मिला तो सारे किसान दंग रह गए। उसी दिन से किसानों ने मुंशी का विरोध करने लगे 30 जनवरी के तड़के सुबह 15-20 किसान गन्ना न तौल की विरोध करते हुए उन लोगे कहा कि जबतक हम किसानों के नुकसान का मुआवजा नहीं मिलेगा तबतक गन्ना तौल नहीं होगा। ब्रिंदा सिंह, रामलाल,संतराज, रामप्रवेश, इन्नर, विजय, भरोसा आदि किसानों ने विरोध करते हुए अपने नुकसान के मुआवजे के लिए पिपराइच मील के दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे है।
रामकोला/कुशीनगर । मुख्य चिकित्साधिकारी कुशीनगर डॉ0 चंद्र प्रकाश मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामकोला…
कुशीनगर। आगामी त्योहारों के मद्देनज़र आमजन की सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के…
खड्डा, कुशीनगर – मेडि सिटी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सौजन्य से खड्डा विकास खण्ड…
सुकरौली /कुशीनगर। विकास खंड सुकरौली के सम्पूर्ण क्षेत्र मे देश का 77वां गणतंत्र दिवस…