Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Dec 5, 2021 | 9:46 PM
818
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर। पडरौना पनियहवा एन.एच.28 बी पर रविवार देर रात को अज्ञात वाहन के ठोकर लगने से स्वास्थ्य कर्मी की मौके पर हुई दर्दनाक मौत , पुलिस शव को कब्जा मे लेकर कार्रवाई मे जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के पडरौना पनियहवा मार्ग स्थित शुक्ल भुजौली व गोमती नगर चौराहे के बीच बाइक सवार को अज्ञात वाहन ठोकर मारकर फरार हो गया,दुर्घटना में पडरौना बाइक निवासी बाइक सवार अनूप सिंह की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई,बताया जा रहा है कि अनूप सिंह सीएमओ ऑफिस में पूर्व मे बाबू पद पर तैनात थे।