Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 24, 2022 | 7:22 PM
593
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । जी.सी.आर.जी. ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन लखनऊ के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में वर्ष 2022 में हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्तीर्ण कुशीनगर जिले के टॉपर छात्रों एवं प्रतिष्ठित विद्यालयों से आये हुए सम्मानित शिक्षकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में भारतीय इंटर कॉलेज पडरौना, हनुमान इंटर कॉलेज पडरौना, बुद्धा इंटर कॉलेज कुशीनगर, किसान इंटर कॉलेज, पवानगर महावीर इंटर कॉलेज, उदित नारायण इंटर कॉलेज पडरौना, जे पी इंटर कॉलेज कप्तान गंज, नवजीवन इंटर कॉलेज पटेहरवां, इंटरमीडिएट कॉलेज जौरा बाजार एवं अन्य कॉलेज से आये 250 मेधावी छात्रों के साथ साथ इन विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं सम्मानित शिक्षकों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन संस्था के डायरेक्टर ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट्स श्री प्रत्युष श्रीवास्तव द्वारा किया गया, इनके द्वारा बच्चों को 12वीं के बाद की जाने वाली इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और नर्सिंग के क्षेत्र में करियर की संभावनाओं के बारे में भी बताया गया। कॉलेज के मार्केटिंग हेड श्री विशाल गुप्ता ने सभी मेधावी छात्र छात्राओं को इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और नर्सिंग के क्षेत्र में पढ़ने के लिए कॉलेज की ओर से छात्रवृत्ति की पेशकश की।
कार्यक्रम में शैलेन्द्र दत्त शुक्ल हनुमान इंटर कॉलेज, इब्राहिम अंसारी, इमरान अंसारी भारतीय इंटर कॉलेज, सुरेश प्रसाद गुप्त, प्रेम कुमार मिश्रा बुद्धा इंटर कॉलेज, अखिलेश सिंह किसान इंटर कॉलेज एवं अन्य शिक्षकों ने सभी पुरस्कृत छात्रों को जीवन में सफलता के लिए गुर बताये। जी.सी.आर.जी. की ओर से शैलेश सिंह, मधुसूदन यादव , संगीता सरन एवं रूबी उपस्थित रहे।
Topics: पड़रौना