कुशीनगर । जिला प्रशासन व सीएमओ के संयुक्त छापेमारी के बाद रविवार की देर शाम को जिले के पडरौना कोतवाली थाना क्षेत्र के छावनी कस्बे में संचालित एक अवैध अस्पताल को सील कर दिया गया।छापेमारी में मौके पर अस्पताल में पांच विभिन्न रोगों से ग्रसित मरीज भर्ती पाए गए, जिन्हें मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देश पर जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। विदित हो कि जिले में अवैध रूप से संचालित होने वाले अस्पतालों की भरमार है,जहां बिना डिग्री के फर्जी डॉक्टर और अप्रशिक्षित सहकर्मी काम करते हैं तथा मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ करते हैं।इतना ही नहीं ये अवैध अस्पताल गरीबों से लूटखसोट का अड्डा भी बने हुए हैं।
इसी क्रम में रविवार की देर शाम मुख्य चिकित्साधिकारी तथा तथा एसडीएम सदर की संयुक्त टीम ने पडरौना कोतवाली थानाक्षेत्र के छावनी कस्बे में हाईटेक रूप से बड़ी बिल्डिंग में संचालित होने वाले अवैध अस्पताल न्यू लाइफ मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल पर छापेमारी की, इस दौरान छापेमारी में अधिकारियों ने पाया कि यह अस्पताल पूरी तरह अवैध है तथा इसके पास किसी भी प्रकार का वैध पेपर मौजूद नहीं है। सीएमओ के अनुसार अस्पताल के बोर्ड पर लिखे डॉक्टरों में से छापेमारी के वक्त अस्पताल में कोई भी मौजूद नहीं मिला लेकिन अस्पताल में पांच मरीज भर्ती मिले जो कि अलग-अलग बीमारियों से पीड़ित थे।अस्पताल में एक मेडिकल स्टोर भी संचालित हो रहा था जो कि पूरी तरह अवैध था। तथा यहां संचालित होने वाले लैब, आईसीयू, एनआईसीयू और ऑपरेशन थियेटर में कोई भी प्रशिक्षित व्यक्ति मौजूद नहीं पाया गया, जिसके बाद अस्पताल न्यू लाइफ मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल को पूरी तरह अवैध मानते हुए सील कर दिया गयाl। बताते चलें कि जिला प्रशासन और मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बीते कुछ दिनों से अवैध अस्पतालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है, बीते रविवार को छावनी से आगे हीरो होंडा एजेंसी के पास संचालित होने वाले अवैध अस्पताल न्यू सिटी हब हॉस्पिटल को भी सील किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा अवैध अस्पतालों के ऊपर किये जा रहे ताबड़तोड़ कार्यवाही से अवैध अस्पताल संचालकों में हड़कम्प मचा हुआ है। हालांकि अभी भी जिले में सैकड़ों फर्जी अस्पताल संचालित हो रहे हैं जो कि मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और उसे लूट का अड्डा बना दिये हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अवैध अस्पताल के संचालकों के साथ जिला अस्पताल के कुछ सरकारी डॉक्टर भी मिले हुए हैं जिनकी शह पर अस्पताल माफिया धड़ल्ले से अवैध अस्पतालों को संचालित करते हैं। रविवार को अवैध अस्पताल के सील की कार्यवाही के दौरान सीएमओ, एसडीएम सदर के साथ सीओ सदर, लेखपाल योगेंद्र वर्मा, उपनिरीक्षक धीरेंद्र वर्मा तथा उपनिरीक्षक रत्नेश मौर्य अपने फोर्स के साथ उपस्थित रहे।
कुशीनगर। जन शिकायतों के त्वरित, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए…
कुशीनगर । जनसुरक्षा को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में शुक्रवार को बड़ा…
कुशीनगर। दोपहिया वाहन निर्माण के क्षेत्र में बजाज ने हमेशा अपने नवाचार, मजबूती और…
कुशीनगर। बुधवार को उत्तर प्रदेश–बिहार सीमा पर स्थित प्रमुख कस्बा सलेमगढ़ में यश ऑटोमोबाइल्स…