Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jun 5, 2022 | 5:03 PM
2765
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । खनन विभाग कुशीनगर पूरी तौर पर एक्शन मुड़ में कार्य कर रहा है। मात्र चौबीस घण्टो में सत्तरह अबैध,ओभर लोड,बिना परिपत्र के गाड़ियों को सीज कर बालू माफियाओं में हड़कंप पैदा कर दिया है।
जिला खनन अधिकारी के हवाले से मिली जानकारियां के अनुसार आज सुबह -सुबह राष्ट्रीय राज मार्ग 28 उत्तरप्रदेश -बिहार सीमा क्षेत्र में अबैध बालू,ओभर लोड ट्रकों के साथ ही बिना परिपत्र वाले वाहनों को जहाँ सीज करने के बाद सम्बंधित थाना को सपुर्द किया गया है। वही वाहन स्वामियों को नोटिस जारी कर दिया गया है। जिससे इस कारोबार से जुड़े लोगों की हाथ पैर फूलना शुरू हो गई है। चौबीस घण्टे के अंदर 17 गाड़ियों को सीज करते हुए हजारों रुपये को अर्थ दंड भी सरकारी खाते में जमा कराया गया है। सनद हो की जिला खनन अधिकारी के बदले तेवर से इस धंधे से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग पड़रौना