Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Apr 25, 2022 | 3:37 PM
575
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। जनपद के तरयासुजान पुलिस ने राष्ट्रीय राज मार्ग 28 के रास्ते बिहार को लग्जरी कार से ले जाये जा रहे अबैध शराब की एक खेप के साथ अंतरप्रांतीय दो तस्करो को उस समय दबोचने में सफल हुई है,जब वह कुछ ही समय मे बिहार में प्रवेश करने वाले थे।
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को सुबह चौकी प्रभारी बहादुरपुर धनन्जय राय,हेड कांस्टेबल विजली सिंह,हेड कांस्टेबल चन्द्रशेखर वर्मा, आरक्षी अभिषेक राय,आरक्षी अनिल यादव के टीम के साथ सलेमगढ़ हाइवे चौराहे पर मौजूद थे,की जरिये मुखबीर सूचना आयी कि एक लग्जरी कार होन्डा सिटी बीआर01सीएल5974 में अबैध शराब को लेकर दो अंतरप्रांतीय तस्कर बिहार को निकलने वाले है। सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम वाहनों की चेकिंग शुरू कर दिया,तब तक उक्त वाहन आते दिखाई दिया, जिसे रोक कर चेक किया गया तो उसमें पन्द्रह पेटी फ्रूटी अंग्रेजी शराब बरामद करते हुये चंदन कुमार पुत्र मुंद्रिका सा अन्याय थाना परसा जिला सिवान, अंकुश कुमार पुत्र पारस पति निवासी अन्याय थाना परसा जिला सिवान बिहार को गिरफ्तार किया गया। मुकामी पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध सु संगत धराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुये आज जेल भेज दिया।
एसएचओ कपिलदेव चौधरी कहते है: पुलिस हर एक विंदु पर अबैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए प्रयासरत है। किसी कीमत पर थाना क्षेत्र से अबैध कारोबार नही होने दिया जाएगा।
Topics: कुशीनगर पुलिस तरयासुजान