कुशीनगर। जिले में अवैध खनन और ओवरलोड बालू परिवहन के खिलाफ जिला खनन अधिकारी अभिषेक कुमार सिंह की सख्त नीति का असर अब साफ दिखाई देने लगा है। बीती देर रात तक चले विशेष जांच अभियान के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग सहित कई प्रमुख मार्गों पर ओवरलोड बालू लदे पांच ट्रकों पर बड़ी कार्रवाई की गई। इस अचानक हुई छापेमारी से अवैध कारोबार से जुड़े वाहन चालकों और मालिकों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए जिला खनन अधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि दिनांक 09 दिसंबर 2025 को चलाए गए व्यापक चेकिंग अभियान में तीन वाहनों का मौके पर ही चालान कर आर्थिक दंड वसूला गया, जबकि दो ओवरलोड ट्रकों को जब्त कर थाना पटहेरवा की अभिरक्षा में सौंप दिया गया। सभी ट्रकों पर खनन नियमों के उल्लंघन की पुष्टि होने के बाद यह कार्रवाई की गई।
जिला खनन अधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि कुशीनगर में अवैध खनन, ओवरलोडिंग और बिना प्रपत्र परिवहन पर “जीरो टॉलरेंस” की नीति लागू की गई है, और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ अब कोई रियायत नहीं दी जाएगी। आगे भी रात-दिन इसी तरह औचक जांच अभियान जारी रहेंगे।
खनन विभाग की इस लगातार सख्ती से जहां सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाने वालों पर लगाम लग रही है, वहीं कानून का पालन करने वाले वाहन संचालकों ने विभाग की इस कार्रवाई की सराहना की है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में यह अभियान और भी तेज होगा।
कुशीनगर । जनसुरक्षा को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में शुक्रवार को बड़ा…
कुशीनगर। दोपहिया वाहन निर्माण के क्षेत्र में बजाज ने हमेशा अपने नवाचार, मजबूती और…
कुशीनगर। बुधवार को उत्तर प्रदेश–बिहार सीमा पर स्थित प्रमुख कस्बा सलेमगढ़ में यश ऑटोमोबाइल्स…
कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र अंतर्गत डीबनी बंजरावा पुलिस चौकी प्रभारी अवनीश कुमार…