Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jun 9, 2022 | 6:26 PM
1144
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। गत दिवस जमीनी बिबाद में ट्रेक्टर से कुचल कर हत्या करने वाले आरोपी को आज मुकामी पुलिस ने उस समय गिरफ्तार करने में सफल हुई है,जब वह कही भागने के लिये वाहन के प्रतीक्षा में खड़ा था।
बताते चले की पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जयसवाल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज गुरुवार को थाना नेबुआ नौरंगिया पुलिस टीम द्वारा बगही कुटी मोड बहद ग्राम खानू छपरा के पास से थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 163/22 धारा 147/302/109/504/506 भादवि से सम्बंधित वांछित अभियुक्त अजय उर्फ राजा पुत्र बृजानन्द उर्फ कन्हैया साकिन मठिया आलम अमवा टोला थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
विवरण बरामदगी– घटना में प्रयुक्त आयसर ट्रैक्टर मय रोटावेटर
गिरफ्तार करने वाली टीम- प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश कुमार उपाध्याय थाना नेबुआ नौरंगिया,उ0नि0 उमेश कुमार यादव ,हे0का0 अखिलेश कुमार,का0 विनोद कुमार यादव ,का0 सोनू कुमार,का0 महेन्द्र पाण्डेय थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर