खड्डा/कुशीनगर। खड्डा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुर्कहां पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों के साथ गाली गुप्ता देने व मना करने पर ईंट पत्थर चलाना एक ब्यक्ति को महंगा पड़ गया। स्वास्थ्य कर्मचारियों की तहरीर पर खड्डा पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है।
खड्डा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुर्कहां पर चिकित्साधिकारी सहित कर्मचारियों ने शनिवार को तहरीर देकर बताया कि सायं 4 बजे मेवा राजभर नाम का एक व्यक्ति सुबह से अस्पताल पर आकर सबको गाली बक रह रहा है। स्वास्थ्यकर्मी बबलू कुशवाहा द्वारा उसको मना करने पर आरोपी के ईंट पत्थर चलाने से वह चोटहिल हो गये हैं। जिससे सभी भयभीत हैं।
पुलिस ने कर्मचारियों के साथ अमर्यादित व्यवहार के मामले को गम्भीरता से लेते हुए उक्त आरोपी मेवा राजभर के विरुद्ध व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरा उत्पन्न करने, भय दिखाने सहित जानबूझकर अपमानित करने का अभियोग पंजीकृत कर सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक धनवीर सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध धारा 332, 336, व 504 दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…