Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Dec 3, 2021 | 6:24 PM
1160
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। थाना क्षेत्र के खड्डा कस्बा से छठ पर्व के अवसर पर रिश्तेदार के घर से गायब युवती प्रेमी संग शुक्रवार को खड्डा थाने पहुंच गयी। इसी मामले में खड्डा पुलिस लड़की के मां के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी। युगल एक दूसरे के संग जीवन- यापन के लिए राजी है।
बताते चले कि खड्डा थाना के एक गांव की लड़की कुछ दिनो पूर्व अपने एक रिश्तेदार के यहां आई थी वह बिना जानकारी दिए रिश्तेदारी से गायब हो गयी। इसकी सूचना रिस्तेदार को लगी तो लड़की के घरवालों को सूचना देकर खोज- बीन में लगे थे। लड़की के मां के तहरीर पर पुलिस गांव के बगल के युवक पर छेड़खानी व अपहरण का मुकदमा दर्ज कर तलाश कर रही थी। शुक्रवार को प्रेमी-प्रेमिका के संग थाना पहुचकर प्रेमी के साथ रहने की बात कहने लगी। जिस पर विवेचक जे. एल. कन्नौजिया युवती के परिजनों को सूचना देकर बुलाया और बयान के आधार पर अग्रिम कार्रवाई में जुटे हुए हैं।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस खड्डा