Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jan 11, 2022 | 8:20 PM
912
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
अजित यादव/न्यूज अड्डा
कुशीनगर। गन्ना आपूर्ति को लेकर किसानों को अभी तक छपी हुई पर्ची और मोबाइल फोन पर एसएमएस दोनों ही उपलब्ध कराए जाते थे, लेकिन अब कोरोना महामारी के दृष्टिगत पर्ची बंद कर दी गई है। अब किसानों को केवल एसएमएस के भेजे जाने का निर्देश है। किसान एसएमएस दिखाकर गन्ने की तौल करा सकते हैं, लेकिन समय से एसएमएस न मिलना बड़ी समस्या बना गया है।
गन्ना किसान रामप्रीत गोंड बताते हैं कि उनकी तरह कई किसान निरक्षर हैं। मोबाइल में मैसेज समय से नहीं आता है। तीन दिन का समय मिलने की व्यवस्था है, लेकिन नेटवर्क की समस्या के कारण मैसेज मिलने में देर हो जाता है। किसान रमाकांत पटेल कहते हैं कि कि उनका मोबाइल नंबर गन्ना समिति में पंजीकृत होने के बावजूद आपूर्ति के लिए मैसेज नहीं आता। भरावन चौहान और जितेंद्र सिंह ने कहा कि पहले पर्ची की अवधि तीन दिन के भीतर खत्म हो जाती थी। एसएमएस वाली व्यवस्था में 10 दिन बाद ही नई पर्ची मिलती है। किसान लोकनाथ सिंह, राणा प्रताप सिंह, शिवदत्त मिश्र, राजदेव गुप्ता, पारसनाथ सिंह, हरिगोविद मिश्र आदि ने पर्ची दिए जाने व तौल की अवधि बढ़ाने की मांग की है।
Topics: जटहा बाजार